voter id download | ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं वोटर आईडी डाउउलोड voter id download करने के बारे में। अभी कुछ राज्यों में चुनाव का माहौल है। अगर आप वोटर आईडी डाउनलोड करना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाली है।

ऑनलाइन वोटर आईडी online voter id

  • डिजिटल वोटर आईडी कार्ड अब आधार कार्ड की तरह आज से आप डाउनलोड voter id download कर सकते हैं।
  • यह वोटर आई0डी0 हर जगह मान्य होगा।
  • 25 जनवरी 2021 राष्ट्रीय मतदाता दिवस से यह सुविधा प्रारम्भ कर दी गई है।
  • डिजिटल वोटर आईडी कार्ड आप चुनाव आयोग की पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें voter id download

  • वोटर आईडी को डाउनलोड voter id download करने के लिए आपको सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voters Services Portal) के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको Login पर क्लिक करना है।
  • अगर आपने पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसकी प्रोसेस नीचे दी गई है।
  • यहां आपको Registered mobile no./Email ID/EPIC no, Password और Captcha डालकर Request OTP पर क्लिक करना है।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आयेगा।
  • ओटीपी को यहां डालकर Verify & Login पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voters Services Portal) पर लॉगिन हो जाओगे।
  • इस पोर्टल से आप नया वोटर आईडी बना सकते है, संशोधन कर सकते हैं, वोटर आईडी का स्टेटस चैक कर सकते है और वोटर आईडी डाउनलोड voter id download भी कर सकते हैं।
  • चूंकि हमें वोटर आईडी डाउनलोड करना है इसलिए E-EPIC Download पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Download electronic copy of EPIC Card के नाम से विण्डो दिखाई देगी।
  • I have – यहां आपको दो ऑप्शन दिये है EPIC no. और Form Reference no.
  • EPIC no. – अगर आपके पास EPIC no. हो तो इसे सलेक्ट करना है।
  • Form Reference no. – अगर आपके पास EPIC no. हो तो इसे सलेक्ट करना है। अगर आपने नया या संशोधन के लिए फॉर्म भरा हो तो दर्ज करें।
  • Enter EPIC_NO – यहां आपको EPIC no. या Form Reference no. नम्बर दर्ज करने हैं।
  • Select State – यहां आपको राज्य सलेक्ट करना है।
  • अब आपको Search पर क्लिक करना है।
  • अगर आपके वोटर आईडी के साथ मोबाइल नम्बर जुड़ा हुआ है तो ही आप अपना वोटर आईडी डाउनलोड voter id download कर सकते है।
  • अगर आपके वोटर आईडी से मोबाइल नम्बर नहीं जुडे़ हैं तो आप ऑनलाइन ही फॉर्म 8 भरकर अपने वोटर आईडी से मोबाइल नम्बर जोड़ सकते हैं।
  • वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए आपको अपने वोटर आईडी से रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी भेजकर वोटर आईडी डाउनलोड voter id download कर लेना है।

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voters Services Portal) का रजिस्ट्रेशन कैसे करें online voter id registration

  • सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voters Services Portal) के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको के Sign-Up ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Indian Resident Elector और Indian Overseas Elector
  • Indian Resident Elector – अगर आप भारत के निवासी है तो इसे सलेक्ट करें।
  • Indian Overseas Elector – अगर आप प्रवासी भारतीय है तो इसे सलेक्ट करें।
  • Indian Resident Elector पहले से सलेक्ट होता है।
  • यहां आपसे कुछ सूचना मांगी जाएगी।
  • Mobile number – यहां आपको मोबाइल नम्बर डालने हैं।
  • Email address (optional) – यहां आपको ई-मेल आईडी देनी है।
  • Captcha – यहां आपको कैप्चा भरना है।
  • अब आपको Continue पर क्लिक करना है।
  • अब आपसे कुछ जानकारी और मांगी जाएगी।
  • First Name – यहां आपको अपना प्रथम नाम दर्ज करना है।
  • Last Name – यहां आपको अपना आखरी नाम दर्ज करना है।
  • Password – यहां आपको पासवर्ड दर्ज करना है।
  • Confirm Password – यहां आपको पासवर्ड दूसरी बार दर्ज करना है।
  • अब आपको Send OTP पर क्लिक पर क्लिक करना है।
  • आपके दिये मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा।
  • आपके मोबाइल पर आये ओटीपी को दर्ज करके Verify पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
[table id=65 /]

Leave a Comment