दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं पंजाब नेशनल बैंक का खाता ऑनलाइन खोलने pnb online account opening के बारे में। जैसा कि आप जानते होंगे कि कई बिजनेसमैन अपने व्यवसाय का खाता पीएनबी में रखना पसंद करते हैं। हम यह जानेंगे कि हम पीएनबी में ऑनलाइन खाता कैसे खोल सकते हैं वो भी जीरो बैलेंस पर।
पीएनबी में जीरो बैलेंस खाता pnb online account opening zero balance
- पीएनबी बैंक हमें जीरो बैलेंस खाता खुलवाने का विकल्प भी देता है।
- जीरों बैलेंस खाते के लिए हम ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है जिसकी पूरी प्रोसेस आगे जानने वाले हैं।
पीएनबी ऑनलाइन अकाउण्ट खुलवाने के लिए पात्रता pnb online account opening elegibility
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए|
- उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए|
पीएनबी ऑनलाइन अकाउण्ट खुलवाने के लिए दस्तावेज pnb online account opening documents
- दो फोटो
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
पीएनबी ऑनलाइन अकाउण्ट खुलवाने के लिए पोर्टल pnb online account opening portal
- पीएनबी ने ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए PNB Online Account Opening Portal के नाम से पोर्टल लांच कर रखा है।
पीएनबी ऑनलाइन अकाउण्ट खुलवाने की प्रक्रिया pnb online account opening process
- पीएनबी में ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए आपको सबसे पहले PNB Online Account Opening Portal को ओपन करना है।
- पोर्टल ओपन करने के बाद Click here to open the Online Saving Account without E-Sign facility (Submission of form) पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Online Saving Account Opening Form दिखाई देगा।
- फॉर्म के उपर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे If you have a TCRN Number, Please Click here और Online Saving Account Opening Form
- If you have a TCRN Number, Please Click here – अगर आपके पास पहले से TCRN नम्बर हैं तो आपको यहां Click here पर क्लिक करना है। क्या होते हैं ये हम आगे बात करेंगे।
- Online Saving Account Opening Form – अगर आप नये सिरे से फॉर्म भर रहें है तो Online Saving Account Opening Form सलेक्ट करना है। वैसे पहले से ही यही सलेक्ट होता है।
- यहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
- Please Select the Branch where you want to open the account
- Select State – यहां आपको अपना राज्य सलेक्ट करना है।
- Select City – यहां आपको अपना जिला सलेक्ट करना है।
- Select Branch – यहां आपके जिले की सभी पीएनबी ब्रांचों की लिस्ट आ जाएगी उसमें से उस ब्रांच का सलेक्ट करना है जिसमें आप खाता खुलवाना चाहते हैं।
- Please Select Account Type – Domestic NRI –
- Customer Name – यहां आपको आपका नाम डालना है जो कि आधार कार्ड में दिया है।
- Customer Mobile No – यहां आपको अपने मोबाइल नम्बर डालने हैं।
- Customer Email ID – यहां आपको अपनी ई-मेल आईडी दर्ज करनी है।
- Please seed my Aadhaar/UID Number issued by UIDAI.I hereby give my consent to the Bank to use my Aadhaar details to authenticate me from UIDAI by using my biometrics for the purpose of Bank account – इसके आगे दिये बॉक्स पर टिक करना है।
- I declare that I am desirous of receiving entitled benefits or subsidies of welfare schemes funded from the Consolidated Fund of India in my account directly – इसके आगे दिये बॉक्स पर टिक करना है।
- Captcha Key – यहां आपको कैप्चा कोड डालना है जो नीचे Please enter the security key में दिया है।
- Please enter the security key – ये आपको उपर Captcha Key में डालना है।
- अब आपको Submit पर क्लिक कर देना है।
- Submit पर क्लिक करते ही आपने जो मोबाइल नम्बर और मेल आईडी दी है उन दोनों पर नम्बर भेजे जाएगें।
- अब आपके सामने Please Enter TCRN No. received on your mobile phone through sms/e-mail विण्डो ओपन होगी।
- यहां आपको आपके मोबाइल और मेल पर आये TCRN दर्ज करके Submit पर क्लिक करना है।
- यहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
- TCRN no – यहां आपको आपके मोबाइल और मेल पर आये TCRN दर्ज करना है।
- Mobile no – यहां आपको वो मोबाइल नम्बर डालने हैं जो आपने फॉर्म भरते वक्त दर्ज किये थे।
- Captcha Key – यहां आपको कैप्चा कोड डालना है जो नीचे Please enter the security key में दिया है।
- Please enter the security key – ये आपको उपर Captcha Key में डालना है।
- अब आपको Submit पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने खाता खोलने का फॉर्म आयेगा जिसे आपको भरना है।
- फॉर्म फिल करने के बाद आपको उसका प्रिण्ट ले लेना है और अपने दस्तावेजों की फोटो प्रति के साथ बैंक में प्रस्तुत करना है।
- यहां एक बात ध्यान रखनी है कि बैंक में फॉर्म जमा करवाते वक्त आपको ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स साथ ले जाने हैं।
पीएनबी का ऑनलाइन अकाउण्ट खोलने का फॉर्म कैसे भरें pnb account opening form
Personal Detail (व्यक्तिगत ब्योरा)
- Type of account – यहां आपको वो अकाउण्ट सलेक्ट करना है जो आप पीएनबी बैंक में खुलवाना चाहते हैं।
- Customer Type – यहां आपको Public, Staff, Senior Citizen, Other में से कस्टमर टाइप सलेक्ट करना है।
- Existing Customer – अगर आपका पीएनबी में पहले से खाता नहीं है तो और अगर पहले से खाता है तो सलेक्टर करके दर्ज करनी है।
- Name – यहां आपको अपना नाम दर्ज करना है जो आधार कार्ड में दिया है।
- Father/Guardians Name – यहां आपको अपने पिता या अभिभावक का नाम देना है।
- Date of Birth – यहां आपको अपनी जन्म दिनांक सलेक्ट करनी है।
- Gender – यहां आपको अपना लिंग सलेक्ट करना है।
- Mother name – यहां आपको अपनी माता का नाम दर्ज करना है।
- Applicants Marital Status – यहां आपको अपनी वैवाहिक स्थिति यानि या सलेक्ट करना है।
- Religion – यहां आपको अपना धर्म सलेक्ट करना है।
- Category – यहां आपको आपकी श्रेणी यानि SC/ST/OBC/General सलेक्ट करनी है।
- Occupation – यहां आपको अपना व्यवसाय सलेक्ट करना है।
- Annual Income – यहां आपको अपनी वार्षिक आय सलेक्ट करनी है।
- Total Turnover – यहां आपको अपना वार्षिक टर्नओवर दर्ज करना है।
- PAN Number – यहां आपको अपने पेन नम्बर डालने है।
- UID Number – यहां आपको अपने आधार कार्ड नम्बर डालने हैं।
- Nationality – यहां आपको उस देश का नाम सलेक्ट करना है जिस देश के आप नागरिक है।
- Residential Status – यहां आपको अपने निवास के पते का स्टेटस सलेक्ट करना है।
- Mode Of Operation – यहां आपको अपने खाते के संचालन के बारे में सलेक्ट करना है कि आपके खाते का संचालन कौन-कौन कर सकता है।
- Maiden name (for married woman) – अगर आप विवाहित महिला हैं तो आपका विवाह से पहले का उपनाम डालना है।
- Spouse name (if married) – अगर आप शादीशुदा हैं तो यहां आपको अपने पति या पत्नी का नाम डालना है।
Correspondence Address (पत्राचार का पता)
- House/Flat Number/Building name – यहां आपको अपने घर/फ्लेट का नम्बर या बिल्डिंग का नाम डालना है।
- Street Name/Road/ Locality – यहां आपको आपकी गली/रोड का नाम डालना है।
- State – यहां आपको अपना राज्य सलेक्ट करना है।
- City – यहां आपको अपना जिला सलेक्ट करना है।
- Pincode – यहां आपको पिन कोड नम्बर डालने है।
- Telephone No. (With STD Code) – यहां आपको आपके टेलीफोन नम्बर, एसटीडी कोड के साथ डालने हैं।
- Mobile Number – यहां आपको वो मोबाइल नम्बर दिखाई देंगे जो आपने शुरू में डाले थे अगर यहां मोबाइल नम्बर नहीं दिखाई देते तो आपको अपने मोबाइल नम्बर डालने हैं।
- Email Id – यहां आपको वो ई-मेल दिखाई देगा जो आपने शुरू में डाले थे अगर यहां ई-मेल नहीं दिखाई देते तो आपको अपने ई-मेल डालना है।
Permanent Address (स्थायी पता)
- Check/ Tick this box if Permanent Address is Same as Correspondence AddressHouse/Flat Number/Building name – अगर आपका Correspondence Address (पत्राचार का पता) और Permanent Address (स्थायी पता) एक ही हैं तो इसे सलेक्ट करना है। सलेक्ट करते ही जो आपने Correspondence Address में भरा था वो यहां फिल हो जाएगा। अगर Correspondence Address (पत्राचार का पता) और Permanent Address (स्थायी पता) दोनों अलग-अलग है तो आपको ये सारे कॉलम भी भरने होंगे।
- House/Flat Number/Building name – यहां आपको अपने घर/फ्लेट का नम्बर या बिल्डिंग का नाम डालना है।
- Street Name/Road/ Locality – यहां आपको आपकी गली/रोड का नाम डालना है।
- State – यहां आपको अपना राज्य सलेक्ट करना है।
- City – यहां आपको अपना जिला सलेक्ट करना है।
- Pincode – यहां आपको पिन कोड नम्बर डालने है।
- Please select the appropriate Communication Address – यहां आपको Current Residence / Office Address या Permanent Address में से वो पता सलेक्ट करना है जिस पर आप बैंक से पत्राचार करना चाहते हैं यानि अपनी चेक बुक, एटीएम आदि मंगवाना चाहते हैं।
Identification Details
- Identity Proof – यहां आपको अपनी पहचान का प्रमाण सलेक्ट करना है।
- ID Number – यहां आपको अपनी पहचान के प्रमाण के नम्बर डालने है।
- ID Proof Expiry Date – यहां आपको अपनी पहचान प्रमाण की समाप्ति दिनांक डालनी है।
- Address Proof – यहां आपको अपने पते का प्रमाण सलेक्ट करना है।
- Address ID Number – यहां आपको अपने पते के प्रमाण के नम्बर डालने है।
- Address Proof Issue Date – यहां आपको अपने पते प्रमाण की बनने की दिनांक डालनी है।
- Address Proof Expiry Date – यहां आपको अपने पते प्रमाण की समाप्ति दिनांक डालनी है।
सारी डिटेल भरने के बाद Save & Proceed पर क्लिक करना है।
TCRN नम्बर क्या हैं pnb online account opening tcrn number
- पीएनबी में ऑनलाइन खाता खुलवाने की शुरूआती प्रोसेस में हमारे दिये गये मोबाइल नम्बर और मेल आईडी पर एक नम्बर भेजे जाते हैं जिन्हें tcrn नम्बर कहा जाता है।
- TCRN की फुल फॉर्म temporary customer reference number
- TCRN यानि अस्थायी ग्राहक संदर्भ संख्या