किसी भी इंसान के जीवन में सबसे बड़ा योगदान उसके माता-पिता का होता है। हर साल जुलाई के चौथे रविवार को नेशनल पेरेंट्स डे National Parents Day मनाया जाता है। इस साल यानि 2023 में पेरेंट्स डे 23 जुलाई को मनाया जा रहा है। यह दिन उन लोगों को समर्पित है जो जीवन में माता-पिता की भूमिका निभाते हैं।
विवरण
- नाम – नेशनल पेरेंट्स डे National Parents Day
- दिनांक – जुलाई के चौथे रविवार को
- शुरूआत – अमेरिका में 1994 से
पेरेंट्स डे दिवस National Parents Day कब मनाया जाता है?
- हर साल जुलाई के चौथे रविवार को नेशनल पेरेंट्स डे National Parents Day मनाया जाता है।
- वहीं भारत और अमेरिका में जुलाई के आखिरी रविवार को अभिभावक दिवस मनाया जाता है।
- 2023 में पेरेंट्स डे 23 जुलाई को मनाया जा रहा है।
पेरेंट्स डे National Parents Day की शुरूआत कब हुई?
- पेरेंट्स डे दिन को मनाने की शुरुआत 8 मई 1973 को दक्षिण कोरिया में हुई थी।
- 1 जून को ग्लोबल पेरेंट्स डे मनाया जाता है।
- वहीं भारत और अमेरिका में जुलाई के आखिरी रविवार को अभिभावक दिवस मनाया जाता है।
- 2023 में पेरेंट्स डे 23 जुलाई को मनाया जा रहा है।
पेरेंट्स डे दिवस National Parents Day का इतिहास
- पेरेंट्स डे दिन को मनाने की शुरुआत 8 मई 1973 को दक्षिण कोरिया में हुई थी।
- दक्षिण कोरिया में ये दिन हर साल 8 मई को मनाया जाता है।
- वर्ष 1994 में पेरेंट्स डे को आधिकारिक रूप से मनाने की शुरुआत अमेरिका में हुई.
- इस दौरान जुलाई के चौथे रविवार को अमेरिका में पेरेंट्स डे मनाया गया।
- इसके बाद से हर साल भारत और अमेरिका में जुलाई के चौथे रविवार को इस दिन को मनाया जाने लगा।
- इस साल यानि 2023 में पेरेंट्स डे 23 जुलाई को मनाया जा रहा है।
- वहीं कुछ अन्य देशों में इसे अलग-अलग दिन पर मनाया जाता।
- 1 जून को ग्लोबल पेरेंट्स डे मनाया जाता है।
पेरेंट्स डे दिवस National Parents Day का उद्देश्य
- नेशनल पेरेंट्स डे National Parents Day को मनाने का उद्देश्य बच्चों के लिए माता-पिता के निस्वार्थ प्रेम, समर्पण और बलिदान की सराहना करना है।
अन्य पढे़ं –
- अंतर्राष्ट्रीय दिवस | International days – क्लिक करें
- राष्ट्रीय दिवस | National days – क्लिक करें