एम्बुलेंस पर Ambulance नाम उल्टा क्यों लिखते हैं | ambulance spelling is always written in reverse know why

सड़क पर चलते हुए या जब भी आप अस्पताल गये होंगे तो आपने एम्बुलेंस तो देखी ही होगी। क्या आपने कभी गौर किया है कि एम्बुलेंस पर आगे की तरफ उसका नाम उल्टा लिखा होता है। क्या आपको पता है आखिर एम्बुलेंस की गाड़ी पर एम्बुलेंस उल्टा क्यों लिखा होता है? आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं ambulance spelling is always written in reverse know why

एम्बुलेंस पर Ambulance नाम उल्टा क्यों लिखते हैं ambulance spelling is always written in reverse know why

  • अगर एंबुलेंस की अंग्रेजी में स्पेलिंग AMBULANCE लिखते है लेकिन गाड़ियों पर यह हमेशा उल्टा लिखा जाता है यानी ECNALUBMB
  • केवल गाड़ियों के सामने की तरफ एंबुलेंस उल्टा लिखा जाता है जबकि साइड में एंबुलेंस का नाम सीधा होता है।
  • गाड़ियों में साइड और रियर व्यू मिरर कन्वेक्स मिरर होता है जो किसी भी इमेज को उल्टा दिखाता है।
  • ऐसे में इस मिरर को लगाने से दूर से आने वाली गाड़ी पास नजर आती है।
  • इससे आगे चलकर किसी भी प्रकार की दुर्घटना की सम्भावना कम हो जाती है।
  • साइड और रियर व्यू मिरर शीशों में लिखे हुए शब्द उल्टे नजर आते है।
  • ऐसे में जो भी शब्द सीधा लिखा होगा वो उल्टा नजर आएगा।
  • यही कारण है कि एम्बुलेंस का नाम गाड़ी पर उल्टा लिखा जाता है।
  • यह एंबुलेंस शब्द की मिरर इमेज होती है।
  • जिससे गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर को यह शब्द सीधा और साफ दिखाई दे।
  • जिससे की ड्राइवर आसानी से दूर से आने वाली एंबुलेंस को देखकर इस पर लिखे शब्दों को पढ़ सकें।
  • इसीलिए एंबुलेंस को सिर्फ सामने की ओर ही उल्टा लिखते हैं.

एम्बुलेंस लिखने के लिए खास रंग ही क्यों?

  • अगर हम बात करें इसको लिखने में प्रयोग किए जाने वाले रंगों की करें तो इसको ज्यादातर लाल, हरे या नीले रंग से बोल्ड में लिखा जाता है।
  • दरअसल इन रंगों को देखना आसान होता है।
  • जिससे आसानी से एंबुलेंस के बारे में गाड़ियों को पता चल जाता है और वह इनको रास्ता दे देतीं हैं।

अन्य पढे़ं –

[table id=65 /]

Leave a Comment