दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं एसबीआई बैंक एटीएम के पिन जनरेट sbi atm pin generation करने के बारे मे।जैसा कि आप जानते हैं कि सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए अगर किसी बैंक का खाता सबसे ज्यादा लाभदायक है तो वो बैंक है एसबीआई। खास तौर पर विद्यार्थियों के लिए एसबीआई बैंक में खाता होना फायदेमंद है क्योंकि एसबीआई में सरकार से मिलने वाली सब्सिडी और स्कॉलरशिप जमा होने में आसानी रहती है।
जब भी हम किसी बैंक में बचत खात खुलवाते हैं तो बैंक द्वारा हमें पासबुक के साथ एटीएम भी दिया जाता है जिससे हम एटीएम मशीन द्वारा कहीं से भी पैसे निकाल सकते हैं। एटीएम को यूज में लेने से पहले एटीएम पिन जनरेट करने होते हैं। अलग-अलग बैंको में एटीएम पिन जनरेट करने की सुविधा अलग-अलग होती है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि हम एसबीआई बैंक के एटीएम पिन कैसे जनरेट sbi atm pin generation कर सकते हैं।
एसबीआई के एटीएम पिन कैसे जनरेट करें sbi atm pin generation
एसबीआई के एटीएम पिन 5 तरीकों से जनरेट किये जा सकते हैं।
- एसएमएस द्वारा।
- नेट बैंकिग द्वारा।
- मोबाइल बैंकिग द्वारा।
- एसबीआई की एटीएम मशीन द्वारा।
- कस्टमर केयर द्वारा।
एसएमएस द्वारा sbi atm pin generation through SMS
- एसएमएस के द्वारा एटीएम पिन जनरेट करने के लिए आपको अपने एसबीआई बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल से एक मैसेज भेजना होगा।
- PIN<स्पेस><आपके अकाउण्ट नम्बर के आखरी चार अक्षर ><स्पेस><एटीएम कार्ड के आखरी चार अक्षर>लिख कर 567676 नंबर पर SMS भेजना है।
- सबसे पहले आपको अपने पिन नम्बर एण्टर करने हैं जो आप रखना चाहते हैं।
- फिर स्पेस के बाद आपके अकाउण्ट नम्बर के आखरी चार अक्षर लिखने हैं।
- फिर स्पेस के बाद एटीएम कार्ड के आखरी चार अक्षर लिखने हैं।
- मैसेज करने के बाद आपके पास बैंक की तरफ से पिन नम्बर आ जायेंगे।
नेट बैंकिग द्वारा sbi atm pin generation through Net Banking
- अगर आप नेट बैंकिग इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से अपने एटीएम के पिन जनरेट कर सकते हैं।
- नेट बैंकिग से एटीएम पिन जरनेट करने के लिए आपको एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां आपको लॉगिन पर क्लिक करना है।
- अब आपको लॉगिन Username और Passowrd डालकर लॉगिन कर लेना है।
- अब आपको ATM PIN Generation पर क्लिक करके अपने एटीएम पिन जनरेट कर लेने हैं।
एसबीआई की एटीएम मशीन द्वारा sbi atm pin generation through ATM
- एटीएम मशीन द्वारा पिन जनरेट करने के लिए आपको एसबीआई के नजदीकी एटीएम जाना होगा।
- वहां एटीएम मशीन में आप अपना एटीएम स्वाइप करें।
- अब आपको भाषा का चयन करना है।
- अब आपसे एटीएम के पिन मांगे जाएगें।
- आपके पास पिन नम्बर नहीं है इसलिए SBI Pin Generation पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपने अकाउण्ट के नम्बर डालने हैं और Press If Correct पर क्लिक कर देना है।
- अब आपसे आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर मांगा जाएगा।
- आपको अपने एसबीआई बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर डालकर पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद Press If Correct पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर चार अंको का एक ओटीपी आएगा जो 24 घण्टों तक वैलिड रहेगा।
- ओटीपी के बाद आपको फिर से अपना कार्ड स्वाइप करना है।
- यहां आपसे पिन नम्बर पूछे जाएगें जिसमें आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर आये ओटीपी को डालना है।
- इसके बाद आपको Banking पर क्लिक करना है।
- अब SBI ATM Pin Generate पर क्लिक करना है।
- नये पिन नम्बर डालकर फिर से वही पिन नम्बर डालने हैं और Confirm पर क्लिक करना है।
- इस तरीके से आप एटीएम द्वारा एसबीआई एटीएम के पिन नम्बर जनरेट कर सकते हैं।
कस्टमर केयर द्वारा sbi atm pin generation through Customer Care
- कस्टमर केयर द्वारा पिन जनरेट करने के लिए आपको अपने एसबीआई रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 18004253800 या 1800112211 नम्बर पर कॉल करना है।
- ये Toll Free नम्बर हैं।
- अब आपको IVRS पर दिये निर्देशों का पालन करना है।
- जब आपसे एटीएम या डेबिट कार्ड का नम्बर पूछा जाए तो आपको एण्टर करना है।
- अब आपके बैंक खाते के नम्बर पूछे जाएगें तब बैंक खाता नम्बर एंटर करें।
- अब आपको एसबीआई से एक ओटीपी मिलेगा जो 24 घण्टे के लिए वेलिड होगा।
- इस ओटीपी के जरिये आप एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको एसबीआई एटीएम में जाकर अपना कार्ड स्वाइप करना है।
- कार्ड स्वाइप करने के बाद PIN Change के ऑप्शन में जाना है और पिन जनरेट कर लेने हैं।
अन्य पढे़ं –
- Credit Card के बारे में अधिक जानने के लिए | About Credit Card – क्लिक करें