Covid Vaccination Certificate on Whatsapp | व्हाट्‌सएप के जरिये कोविड सर्टिफिकेट कैसे मंगवाए

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं व्हाट्‌सएप के जरिये कोविड सर्टिफिकेट कैसे मंगवाए Covid Vaccination Certificate on Whatsapp देश-विदेश या एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए  कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट  को जरूरी कर दिया गया है| वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट को हासिल करने के लिए लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है| आज हम बात करने वाले  है कि हम व्हाट्सएप के द्वारा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

व्हाट्‌सएप के जरिये कोविड सर्टिफिकेट कैसे मंगवाए Covid Vaccination Certificate on Whatsapp

  • क्सीनेशन सर्टिफिकेट की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार ने एक कदम उठाया है जिसके अंतर्गत हम वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट अपने व्हाट्सएप से भी मंगवा सकते हैं|
  • हम वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट व्हाट्सएप के माध्यम से कुछ सेकंड में ही ले सकेंगे|
  • व्हाट्सएप से के माध्यम से वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट लेने के लिए हमें कुछ इस  स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा,  जो नीचे दिए गए हैं:-
  • वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट के लिए सबसे पहले हमें +91 9013151515 नंबर को अपने मोबाइल में सेव करना है|
  • मोबाइल नंबर सेव करने के बाद व्हाट्सएप के द्वारा हमें इस नंबर (+91 9013151515) पर covid certificate लिख कर मैसेज करना है|
  • खासतौर से यह बात ध्यान रखनी है यह मैसेज हमें अपने उसी नंबर से भेजना है जिस नंबर से हमने वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन करवाया था|
  • मैसेज करने के बाद उस नंबर पर (जिस नंबर से हमने वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन करवाया था) एक ओटीपी (OTP) आएगा|
  • उस ओटीपी को इसी नंबर (+91 9013151515) पर मैसेज लिख कर भेजना|
  • ओटीपी भेजने के बाद कुछ सेकंड में ही आपका कोविड-19  वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जाएगा|
  • इस तरह से हम बिना कहीं गए अपना कोविड-19 सर्टिफिकेट व्हाट्सएप के जरिए मंगवा सकते हैं|
Covid Vaccination Certificate on Whatsapp

अन्य पढे़ं –

[table id=65 /]

Leave a Comment