दोस्तों आज लगभग हर किसी के पास महंगे फोन और जरूरत की दूसरी चीजें मिल जाती है ज्यादातर लोग इन चीजों को ऑनलाइन खरीदते हैं मंहगी चीजें खरीदने से जेब पर ज्यादा बोझ पड़ता है इसी काे ध्यान मे रखते हुए ई कॉमर्स कम्पनियों जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal आदि ने महंगी चीजों को खरीदन के लिए EMI का ऑप्शन देना शुरू कर दिया है कही ये ऑप्शन EMI के नाम से दिया जाता है और कहीं No Cost EMI के नाम से EMI और No Cost EMI का फायदा इनकी कुछ शर्तों के कारण हर कोई नहीं उठा सकता जैसे कई स्कीमें डेबिट कार्ड पर हाेती है कई क्रे्डिट कार्ड पर कई नेट बैंकिग पर
ऐसे में ZestMoney कम्पनी ने अपने पोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिये भारत के नागरिकों को EMI लोन देना शुरू कर दिया है जिसके जरिये आम आदमी कोई भी मंहगी चीज खरीद सकता है और उसकी कीमत को EMI समान मासिक किस्त के रूप में Zestmoeny में जमा करवा सकता है आज हम इसी Zestmoney के बारे में बात करने वाले है
Zestmoney क्या है ZestMoney kya hai
- Zestmoney एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक निर्धारित राशि लोन के रूप में जारी करता है
- जारी की गई राशि तक आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है और शॉपिंग की गई राशि काे किस्तों में जमा करवा सकते हैं
- उदाहरण के तौर पर अगर Zestmoney ने आपकी लोन लिमिट 50000 रूपये निर्धारित की है तो आप 50000 रूपये तक की ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है
- ऑनलाइन शॉपिंग के बाद आपको शॉपिंग की गई राशि किस्तों में जमा करवानी होगी
- अगर आपका लेनदेन का व्यवहार सही रहता है तो Zestmoney आपकी लिमिट बढा भी देता है
Zestmoney कौन यूज कर सकता है
- भारत का नागरिक हो
- जिसकी आयु 18 से 65 वर्ष तक हो
- मासिक आय 50,000 रूपये से अधिक होनी चाहिए
- आपका Cibil स्कोर अच्छा होना चाहिए
Zestmoney के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- बैंक अकाउण्ट (नेट बैंकिग या स्टेटमेंट)
- मोबाइल नम्बर
Zestmoney में अकाउण्ट कैसे बनाएं
- सबसे पहले आपको Zestmoney ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है
- यहां आपसे Mobile Number पुछे जाएगें
- मोबाइल नम्बर डालकर Continue पर क्लिक कर देना है
- आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा ओटीपी डालकर Verify पर क्लिक कर देना है
- आगे आपसे E-Mail ID पुछी जाएगी यहां आपको ई मेल डालना है
- नीचे आपको एक ऑप्शन Receive messages on Whatsapp दिखाई देगा
- अगर आप Zestmoney की अपडेेट को अपने Whatsapp पर मंगाना चाहते हैं तो इसे सलेक्ट कर लेना है और Continue पर क्लिक कर देना है
- आगे आपसे SMS, Phone, और Location की Permission मांगी जाएगी यहां आपको Allow Permission पर क्लिक कर देना है अगर आप चाहें तो I’ll skip for now पर भी क्लिक कर सकते हैं
- आगे आपसे Permanent Account Number (PAN) यानि पेन कार्ड नम्बर मांगे जाएगें यहां पेन कार्ड नम्बर डालकर Continue पर क्लिक कर देना है
- पेन नम्बर डालने के बाद पेन वेरिफाई के बारे में पुछा जाएगा यहां आपका पेन नम्बर चैक कर लेने हैं यदि आपने पेन नम्बर सही डाले हैंं तो Yes, its my PAN अगर पेन नम्बर गलत डल गये हैं तो Change PAN पर क्लिक करके पेन नम्बर सहीं डाल देने हैं
- इसके बाद आपसे Full Name, Date of birth और Gender पुछा जाएगा यहां आपको यह जानकारी भर देनी है
- पेन नम्बर वेरिफाई होने के बाद आपसे Pin Code, City / District, Address और Locality पुछा जाएगा आपको इन्हें भर देना है और Continue पर क्लिक कर देना है
- आगे आपसे कुछ सवाल पुछे जाएगे वो आपको सलेक्ट कर लेने है
- Employment type :- Salaried, Self Employed, Salaried Student इनमें से जो भी आपका व्यवसाय है वो सलेक्ट कर लेना है
- Monthly income :- यहां आपको अपनी मासिक आय सलेक्ट करनी है
- Monthly expenses :- यहां आपको अपने मासिक खर्च की रकम सलेक्ट करनी है
- Housemates :- No one, Friends, Faimly इनमें से जो भी लागु हो वो आपको सलेक्ट कर लेना है और Continue पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपको Connect Your Bank के बारे में पुछा जाएगा यहां आपको अपने बैंक को सलेक्ट करना है जिस बैंक में आपका अकाउण्ट है
- आगे आपसे अपने बैंक की डिटेल पुछी जाएगी
- Account Type :- Saving, Current
- Name of the Account :- यहां आपको अपने बैंक अकाउण्ट में दिया नाम दर्ज करना है
- Account Number :- यहां आपको अपने बैंक के खाता नम्बर दर्ज करने हैं
- IFSC Code :- यहां आपको अपने बैंक के IFCS कोड दर्ज करने हैं
- डिटेल भरकर आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है
- ये डिटेल फिल करने के बाद आपकी डिटेल के आधार पर आपको अपनी लिमिट दिखाई जाएगी
- साथ ही Identity Verification Auto और repayment set-up के ऑप्शन दिखाई देंगे नीचे Activate Now का बटन दिखाई देगा जहां आपको क्लिक करना है
- फिर आपको Aadhar Number में अपने आधार नम्बर और Enter Captcha में कैप्चा डालकर Submit पर क्लिक कर देना है
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा जो आपको Enter OTP sent to registered mobile number के नीचे डालकर Continue पर क्लिक कर देना है
- आगे आपसे पिक्चर और विडियाेे रिकॉर्ड की परमिशन मांगी जाएगी यहां आपको परमिशन दे देनी है
- परमिशन देने के बाद आपकी सेल्फी ली जाएगी सेल्फी लेने के बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद Father Name और Mother Name डालने है और Continue पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपको आपके द्वारा डाले गये बैंक का नाम और आपका अकाउण्ट नम्बर दिखाया जाएगा
- यहां आपको Setup digital mandate पर क्लिक करना है इसके द्वारा Zestmoney आपसे Autopay यानि अपने आप भुगतान की परमिशन लेगा
- फिर आपको Create mandate की विण्डो दिखाई देगी यहां नीचे Confirm पर टिक करके आपको Submit पर क्लिक कर देना है
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद zestmoney आपको आपके द्वारा दिये गये बैंक की नेट बैंकिग पोर्टल पर ले जाएगा
- यहां आपको अपने नेट बैंकिग के यूजर आई डी और पासवर्ड लगाकर लॉगिन करना है
- लॉगिन होने के बाद आपसे आपके डेबिट कार्ड की सूचना मांगी जाएगी जिसे आपको भर देना है
- सूचना भरने के बाद Autopay request submitted Successfully का मेसेज आयेगा
- आपकी zestmoney की लोन लिमिट को अप्रूव कर दिया जाएगा
Zestmoney से शॉपिंग कैसे करें
- ZestMoney से शॉपिंग करने के लिए आपको सबसे पहले ZestMoney में लॉगिन कर लेना है
- ZestMoney के होम पेज में आपको वो सारे स्टोर All Stores मिल जायेंगे जिनसे आप ZestMoney के जरिये शॉपिंग कर सकते हैं
- शॉपिंग के लिए आपको उन स्टोर में चले जाना है
- मान लेते है कि हमें Amazon से शॉपिंग करनी है
- इसके लिए हम Amazon को ओपन करके हम जो चीज खरीदना चाहते है उसकी प्राइस देख लेगें
- मान लेते हैं हमें 5000 रूपये की कोई चीज खरीदनी है
- इसके बाद हमें Zestmoney में आना है
- ZestMoney के होमपेज मे Amazon पर क्लिक करना है
- यहां हमें Create Voucher पर क्लिक करना है
- यहां हमें वह रकम डाल देनी है जिस रकम की हमे शॉपिंग करनी है हमें 5000 रूपये की शॉपिंग करनी है तो हम यहां 5000 रूपये डाल देते हैं
- नीचे एक नोट दिखाई देगा This voucher is valid for 1 year यानि हम इस वाउचर से एक साल के अन्दर शॉपिंग कर सकते है एक साल के बाद ये वाउचर काम नही करेगा
- इसके बाद हमें Select EMI Plan पर क्लिक कर देना है
- यहां हमसे EMI के बारे में पुछा जाएगा कि हम कितनी किस्तों में इसका भुगतान कर सकते हैं
- बाई डिफॉल्ट 3 Months सलेक्ट होगा इसे हम चाहे तो बदल भी सकते हैं 3 Months की जगह 6 Months या 9 Months या 12 Months भी कर सकते हैं
- EMI सलेक्ट करने के बाद हमें Confirm Purchase पर क्लिक कर देना है इससे एक वाउचर जनरेट हो जाएगा
- इस वाउचर को हम शॉपिंग करते वक्त पेेेमेंट करते समय काम में ले सकते है और शॉपिंग कर सकते हैं
Zestmoney कस्टमर केयर नम्बर
- Zestmoney कस्टमर केयर नम्बर +91 93 434 22 556
अन्य पढे़ं –
- अन्य रिव्यु पढने के लिए Read more Review – क्लिक करें