what is spam | स्पेम क्या है?

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं स्पेम क्या है what is spam के बारे में। आजकल कंप्यूटर और मोबाइल का यूज बहुत ज्यादा बढ़ गया  है, खासतौर से मोबाइल का| अगर आप मोबाइल में इंटरनेट का यूज करते हैं या फिर मेल आईडी यूज करते हैं तो आपने SPAM का नाम सुना ही होगा| कई बार हमारे पास ऐसे  कॉल आते हैं जिसमें SPAM लिखा होता है| इसके साथ ही GMAIL में भी SPAM के मेल आते हैं| आखिर यह SPAM होता क्या है आज हम इसी के बारे में बात करेंगे|

स्पेम क्या है what is spam

  • SPAM वर्ड एक अंग्रेजी शब्द है जिसका मतलब होता है अवांछित ईमेल|
  • पहले SPAM वर्ड को सिर्फ अवांछित मेल के लिए ही प्रयुक्त किया जाता था|
  • शुरू में SPAM ईमेल सिर्फ और सिर्फ कंपनी के विज्ञापन के लिए काम में लिए जाते थे|
  • लेकिन बाद में SPAM ईमेल को कई और कामों में प्रयुक्त किया जाने लगा जिस में धोखाधड़ी भी शामिल है|
  • SPAM ईमेल किए खासियत है कि उसे बल्क में भेजा जाता है और कई बार भेजने वाले का पता भी नहीं चलता|
  • कहीं पर भी SPAM करना स्पैमिंग (Spaming) कहलाता है|
  • आजकल स्पेलिंग सिर्फ ईमेल के जरिए नहीं की जाती|
  • मोबाइल में कॉल के जरिए, मैसेज के जरिए, व्हाट्सएप के मैसेज, Blog के कमेंट बॉक्स में मैसेज के रूप में, सोशल मीडिया के वेबसाइट जैसे – फेसबुक इंस्टाग्राम आदि और Forum वेबसाइट जैसे Quora आदि पर भी की जाती है |
  • सोशल मीडिया साइट्स पर फेक अकाउंट बनाकर कमेंट करना या फिर  फेक लिंक शेयर करना  भी स्पैमिंग है|
  • ई-मेल पर Spamming सबसे ज्यादा आम हो गया है|

SPAM से कैसे बचे

  • कोई भी आसान ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल ना करें|
  • आसान ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल करने से SPAM की संभावना अधिक होती है|
  • कोई भी ब्लॉग या फोरम जहां लोग SPAM का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं वहां अपनी ईमेल आईडी ना डालें|
  • किसी अनचाहे मेल या सोशल मीडिया पर दिए गए अटैचमेंट लिंक पर क्लिक ना करें ऐसा करने से आपके डिवाइस में वायरस आ सकता है|
  • ज्यादातर मामलों में स्पैमर और आपके ईमेल ऐड्रेस को जानना चाहते हैं ताकि सेव कर सके|
  • जितना संभव हो ईमेल आईडी अपने पास ही रखें और इसका उपयोग केवल काम के उद्देश्य से करें|
  • किसी भी वेबसाइट में पोस्ट करते करते समय ईमेल आईडी का इस्तेमाल ना करें|
  • विभिन्न प्रकार के मंचों ऑफर व अन्य सार्वजनिक सेवाओं के लिए साइन अप करते समय अपने ईमेल एड्रेस का यूज करने से बचें|
  • किसी भी  अप्रासंगिक ईमेल में दिए  Unsubscribe लिंक पर क्लिक ना करें|
  • हो सकता है इस पर स्पैमर कि यह चाल  हो इससे स्पैमर आपकी आईडी को वेरीफाई कर लेता है और अधिक SPAM मैसेज या मेल भेजने शुरू कर देता है|
  • स्पैम ईमेल को डिलीट करने की जगह रिपोर्ट करें|
  • इससे आप Anti-spam प्रोग्राम से इसको जोड़ पाएंगे कि ऐसे ईमेल को SPAM फोल्डर में डाल देता है|

अन्य पढे़ं –

  • टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – क्लिक करें 
[table id=65 /]

  

Leave a Comment