समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति
हाईलाइट
पात्रता
- 11वीं और 12वी कक्षा (केवल सरकारी) के विद्यार्थी
- ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थी
- SC कैटेगरी के विद्यार्थी
- ST कैटेगरी के विद्यार्थी
- OBC कैटेगरी के विद्यार्थी (केवल BPL और अंत्योदय अथवा जिसके पिता नहीं है)
- सामान्य वर्ग कैटेगरी के विद्यार्थी (केवल बी0पी0एल0 और अंत्योदय अथवा जिसके पिता नहीं है लेकिन शर्त यह है कि उसकी स्कूल या कॉलेज सरकारी होनी चाहिए)
- OBC या सामान्य केटेगरी के विद्यार्थी पिछली कक्षा में 60 प्रतिशत या अधिक प्राप्तांक होने पर ही इस छात्रव्त्ति का लाभ ले सकते हैं।
दस्तावेज
- 10वी मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र (यदि बीपील हैं तो नही बनवाना है)
- फीस की रसीद (ओरिजनल)
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- बैंक की डायरी
- अतिंम पास की गई कक्षा की माकेशीट
- गेप सर्टिफिकेट (पिछले साल पढाई नहीं की है तो लगाना जरूरी)
आवेदन
- जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास जन आधार से लिंक करना अनिवार्य है।
- जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास जनआधार से लिंक न होने पर ई-मित्र से लिंक करवाना होगा।
- लिंक करवाने के 5-7 दिन के अन्दर यह वेरिफाई हो जाएगा।
- वेरिफाई न होने की सूरत में पंचायत समिति/नगरपालिका/नगरपरिषद् जाकर आपको वेरिफाई करवाना होगा।
- जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास जन आधार से लिंक करवाने के बाद SSO ID में Schoolarship ऑप्शन में जाकर आप इसके लिए एप्लाई कर सकते हैं।