REET Bharti 2022 | रीट भर्ती 2022

राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22

राजस्थान में रीट शिक्षक भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। आज हम बात करने वाले है रीट भर्ती REET Bharti 2022 की। इस पोस्ट में हम रीट भर्ती के बारे में महत्वपूर्ण जानकरियां आपसे शेयर करेगें।

हाईलाइट

  • आवेदन करने की अवधि :- 10 जनवरी 2022 से 09 फरवरी 2022
  • आवेदन फॉर्म :- क्लिक करें Jameel Attari
  • ऑफिशियल वेबसाइट :-

 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

  • Level 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) :- क्लिक करें Jameel Attari
  • Level 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) :- क्लिक करें Jameel Attari

 

पदों की संख्या

  • Level 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) :- 11940
  • Level 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) :- 13865

 

रीट में न्युनतम प्राप्तांक (प्रतिशत)

  • अनारक्षित / सामान्य :- 60 प्रतिशत
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति :- 55 प्रतिशत
  • समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक :- 50 प्रतिशत
  • निःशक्तजन श्रेणी :- 40 प्रतिशत
  • सहरिया आदिम जाति वर्ग (केवल बारां जिले हेतु) :- 36 प्रतिशत

 

योग्यता

Level 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए)

न्युनतम 50 प्रतिशत अकों के साथ उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारम्भिक शिक्षा में द्वि-वर्षीय डिप्लोमा चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो
अथवा
न्युनतम 45 प्रतिशत अकों के साथ उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारम्भिक शिक्षा में द्वि-वर्षीय डिप्लोमा चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् विनियम-2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो।
अथवा
न्युनतम 50 प्रतिशत अकों के साथ उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष तथा 4 वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक बी0एल0एड
अथवा
न्युनतम 50 प्रतिशत अकों के साथ उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष तथा शिक्षा शास्त्र विशष शिक्षा में द्वि-वर्षीय डिप्लोमा विशेष शिक्षकों के लिए
अथवा
स्नातक तथा प्रारम्भिक शिक्षा में द्वि-वर्षीय डिप्लोमा चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो

Level 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए)

स्नातक तथा प्रारम्भिक शिक्षा में द्वि-वर्षीय डिप्लोमा चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो
अथवा
न्युनतम 50 प्रतिशत अकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं बी0एड0
अथवा
न्युनतम 45 प्रतिशत अकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एकवर्षीय स्नातक बी0एड0 जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् विनियमो के अनुसार प्राप्त की हो
अथवा
न्युनतम 50 प्रतिशत अकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष एवं 4 वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा स्नातक बी0एल0एड0
अथवा
न्युनतम 50 प्रतिशत अकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष एवं 4 वर्षीय बी0ए0/बी0एस0सी0एड0 या बी0ए0एड0/बी0एस0सी0एड0
अथवा
न्युनतम 50 प्रतिशत अकों के साथ स्नातक तथा एक वर्षीय बी0एड0 विशेष शिक्षा

 

आयु सीमा

  • दिनांक 01.01.2023 को 18 वर्ष से अधिक तथा 40 वर्ष की उम्र पूर्ण किया हुआ नहीं होना चाहिए।

 

आवेदन शुल्क

  • राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के समस्त आवेदक :- 100 रूपये
  • सामान्य वर्ग व क्रीमिलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक :- 100 रूपये
  • नॉन-क्रीमिलेयर श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक :- 70 रूपये
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया आदिम जाति वर्ग के आवेदक :- 60 रूपये
  • राजस्थान राज्य के सभी वर्ग के निःशक्त जन आवेदक :- 60 रूपये
  • ऐसे आवेदन जिनकी पारिवरिक आय 2.5 लाख से कम है :- 60 रूपये

 

आवेदन प्रक्रिया

  • राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2021 के लिए आवेदन के लिए SSO पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
  • जिनकी पहले से  SSO आई0डी0 बनी हुई है तो उसी आई0डी0 से आवेदन किया जा सकता है।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद पोर्टल के डेशबोर्ड पर Ongoing Recruitment  के लिंक से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

 

चयन प्रक्रिया

Level 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए)

  • राज्य स्तरीय मेरिट अभ्यर्थी के रीट-2021 में अर्जित वास्तविक प्राप्ताकों के आधार पर।

Level 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए)

राजस्थान पात्रता परीक्षा 2021 लेवल द्वितीय के कुल प्राप्तांक प्रतिशत का 90 प्रतिशत
एवं
स्नातक परीक्षा के कुल प्राप्तांक प्रतिशत का 10 प्रतिशत

 

परीक्षा पेटर्न

  • कुल समय :- 2.30 घण्टे
  • प्रश्नों के प्रकार :-  बहुविकल्पीय
  • कुल प्रश्न :- 150
  • अधिकतम अंक :- 150

Level 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए)

  • बाल विकास एवं शिक्षण विधियां :- 30 प्रश्न
  • भाषा-1 (हिन्दी/अग्रेंजी/संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/गुजराती) :- 30 प्रश्न
  • भाषा-2 (हिन्दी/अग्रेंजी/संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/गुजराती) :- 30 प्रश्न
  • गणित :- 30 प्रश्न
  • पर्यावरण अध्ययन :- 30 प्रश्न

Level 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए)

  • बाल विकास एवं शिक्षण विधियां :- 30 प्रश्न
  • भाषा-1 (हिन्दी/अग्रेंजी/संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/गुजराती) :- 30 प्रश्न
  • भाषा-2 (हिन्दी/अग्रेंजी/संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/गुजराती) :- 30 प्रश्न
  • गणित और विज्ञान अथवा सामाजिक अध्ययन :- 30 प्रश्न

Leave a Comment