pnb balance check number | पंजाब नेशनल बैंक खाते का बैलेंस कैसे चैक करें

दोस्तों, आज हम बात करने वाले है घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक के खाते का बैलेंस pnb balance check number मोबाइल से जानने के बारे में। पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस हम घर बैठे कई तरीको से देखने वाले है

SMS द्वारा

  • पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से एसएमएस भेजकर चैक कर सकते हैं।
  • एसएमएस द्वारा बैलेंस चैक करने के लिए आपको BAL <Spach><16 Digit Account Number> लिखकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 5607040 पर भेजना है।


USSD code द्वारा

  • पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से USSD Code द्वारा भी चैक कर सकते हैं।
  • USSD Code द्वारा बैलेंस चैक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल में *99*42# टाइप करें।
  • उसके बाद दिए गए विकल्पों से बैलेंस check या balance enquiry पर क्लिक करने अपना account balance देख सकते है।

Missed Call द्वारा PNB Balance Check Number

  • पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से Missed Call करके भी चैक कर सकते हैं।
  • Missed Call द्वारा बैलेंस चैक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 1800 180 2223 या 0120-2303090 पर कॉल करें।
  • जब आप इन नम्बर पर कॉल करेंगे तो कुछ देर में कॉल अपने आप कट हो जाएगा।
  • कुछ देर बाद आपको बैंक की तरफ से एक मैसेज आ जाएगा जिसमें आपके खाता संख्या के साथ बैलेंस भी दिया होगा।


Internet Banking द्वारा

  • अगर आपने नेट बैंकिग की सुविधा ले रखी है तो आप अपने अकाउण्ट का बैंलेंस आसानी से पता कर सकते है।
  • नेट बैंकिग से अपने अकाउण्ट का बैलेंस देखने के लिए नेट बैंकिग में लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद Account Summary के आप्शन से आप अपना बैलेंस देख सकते हैं।

ATM Machine द्वारा

  • पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस आप ATM Machine से भी चैक कर सकते हैं।
  • एटीएम से बैलेंस पता करने के लिए आपको नजदीकी एटीएम पर जाना होगा।
  • एटीएम मशीन पर अपना कार्ड स्वाइप करे।
  • चार अंको का एटीएम पिन डालें।
  • अब आप BALANCE ENQUIRY के ऑप्शन से बैलेंस चैक कर सकते हैं और बैलेंस स्लिप भी ले सकते हैं।

Mobile Banking App द्वारा

  • अगर आपने पंजाब नेशनल बैंक से मोबाइल बैंकिग ले रखी है तो आप पंजाब नेशनल बैंक के ऐप से भी बैलेंस चैक कर सकते हैं।
  • पंजाब नेशनल बैंक के पीएनबी वन PNB one और पीएनबी एमपासबुक PNB mPassbook ऐप से आप बैलेंस चैक कर सकते हैं।

Bank Passbook Entry or Bank Statement द्वारा

  • अपने बैंक अकाउण्ट की पासबुक में एण्ट्री करवाकर या बैंक से स्टेटमेंट निकलवाकर भी आप अपने खाते का बैलेंस चैक कर सकते हैं।

UPI Apps द्वारा

  • आजकल यूपीआई का दौर है आप कई यूपीआई ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, गूगल पे आदि से भी अपने खाते का बैलेंस पता कर सकत हैं।

अन्य पढे़ं –

[table id=65 /]

Leave a Comment