PAN की फुल फाॅर्म
- P = Permanent स्थायी
- A = Account खाता
- N = Number संख्या
पेन कार्ड क्या है
- पेन कार्ड एक एक यूनिक नम्बर हैं जो आयकर विभाग द्वारा आवेदन करने वाले व्यक्ति को जारी किये जाते है|
- इस यूनिक नम्बर को स्थायी खाता संख्या यानि पेन नम्बर कहा जाता है|
- पेन नम्बर एक व्यक्ति या संस्था को जिन्दगी में एक बार ही जारी किये जाते हैं|
- एक से ज्यादा पेन कार्ड रखना कानूनी अपराध है|
पेन कार्ड कौन जारी करता है
- पेेन कार्ड आयकर विभाग आवेदन करने पर जारी करता है |
पेन कार्ड क्या काम आता है
- बैंंक में खाता खोलने के लिए
- 50000 रूपये से अधिक राशि के भुगतान या बैंक में जमा करवाने के लिए|
- दो पहिया वाहनों के अलावा मोटर वाहन की खरीद या बिक्री के लिए|
- डेबिट या क्रेडिट कार्ड जारी करवाने के लिए|
- डीमेट खाता खोलने के लिए|
- विदेश यात्रा के लिए 50000 रूपये से अधिक विदेशी मुद्रा लेने के लिए|
पेन कार्ड के बारे मे और अधिक जानने के लिए क्लिक करें :- Jameel Attari
पेन कार्ड और दूसरे दस्तावेजों के बारे में जानने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को Subscribe करें :- Jameel Attari Vlogs