neft rtgs imps upi kya h |NEFT, RTGS, IMPS, UPI क्या हैं:-

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं NEFT, RTGS IMPS और UPI के बारे मे neft rtgs imps upi kya h

NEFT (National Electronic Funds Transfer)

  • NEFT के द्वारा हम एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • NEFT  की स्थापना भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नवम्बर 2005 में की गई।
  • NEFT आॅनलाइन और आॅफलाइन (बैंक जाकर) भी किया जा सकता है।
  • NEFT के लिए बैनिफिसयरी एड करना पड़ता है।
  • NEFT के लिए जिसके खाते मे पैसे ट्रांसफर करने हैं उसकी बैंक डिटेल्स होनी चाहिए। जैसे:- बैंक का नाम, बैंक की खाता संख्या, खाताधारक का नाम, बैंक के आईएफएससी कोड ।
  • NEFT  का समय सुबह 7.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक।
  • NEFT का समय टाइमिग में 3 घण्टे में और टाइमिंग के अलावा अगले कार्यदिवस में।

NEFT का चार्ज

  • 10000 तक  (2.5 + GST)
  • 10000 से 1 लाख (5 + GST)
  • 1 लाखसे 2 लाख   (15 + GST)
  • 2 लाखसे 25 लाख  (25 + GST)
  • 25 लाख  और उससे ज्यादा (25 + GST)

RTGS (Real Time Gross Settlement)

  • RTGS के द्वारा हम एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • RTGS  की सीमा 2 लाख से अधिक ।
  • RTGS आॅनलाइन और आॅफलाइन (बैंक जाकर) भी किया जा सकता है।
  • RTGS के लिए बैनिफिसयरी एड करना पड़ता है।
  •  RTGS के लिए जिसके खाते मे पैसे ट्रांसफर करने हैं उसकी बैंक डिटेल्स होनी चाहिए। जैसे:- बैंक का नाम, बैंक की खाता संख्या, खाताधारक का नाम, बैंक के आईएफएससी कोड ।
  • RTGS का समय सोमवार से शुक्रवार सुबह 9.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक और शनिवार का समय सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक। 

RTGS का चार्ज

  • 2 लाख से 5 लाख   (30+ GST)
  • 5 लाख  और उससे ज्यादा (55 + GST)

IMPS (Immidiate Payment Service)

  • IMPS (तत्काल भुगतान सेवा) एक त्वरित भुगतान सेवा है।
  • IMPS के द्वारा हम एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • IMPS की स्थापना नेशनल पेमेंट काॅरपोरेशन आॅफ इण्डिया द्वारा 22 नवम्बर 2010 में की गई।
  • IMPS आॅनलाइन और आॅफलाइन (बैंक जाकर) भी किया जा सकता है।
  • IMPS के द्वारा भुगतान करने के लिए MMID, मोबाइल नम्बर या बैंक डिटेल्स होनी चाहिए। जैसे:- बैंक का नाम, बैंक की खाता संख्या, खाताधारक का नाम, बैंक के आईएफएससी कोड ।
  • IMPS सेवा बैंक छुट्टियों सहित पूरे वर्ष में सेवा 24 x 7 उपलब्ध है।
  • IMPS का चार्ज अलग-अलग बैंको को अलग-अलग होता है।

UPI (Unified Payment Interface)

  • UPI  दो बैंक खातों के बीच मोबाइल प्लेटफाॅर्म द्वारा तुरंत धनराशि स्थानान्तरित करने के काम आता है।
  • UPI  की स्थापना भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा 11 अप्रैल 2016 में की गई।
  • UPI  को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नियन्त्रित किया जाता है।
  • UPI  सेवा बैंक छुट्टियों सहित पूरे वर्ष में सेवा 24 x 7 उपलब्ध है।

UPI  द्वारा पैसे भेजने के तरीके:-

  • VPA (वर्चुअल पेमेंट एड्रेस) एवं UPI (यूपीआई आईडी) से जुडे बैंक खाते से पैसे मंगवा या भेज सकते हैं।
  • किसी बैंक से जुड़े मोबाइल नम्बर द्वारा।
  • खाता संख्या और आईएफसी कोड द्वारा। 
  • QR Code (क्यू आर कोड) को स्कैन करके।  

अन्य पढे़ं –

[table id=65 /]

Leave a Comment