दोस्तों, आज की पोस्ट में हम यह जानेंगे कि आखिर केवाइसी है क्या KYC kya h किसे कहते हैं केवाईसी क्या मतलब होता है केवाईसी का KYC नाम आपने बहुत बार सुना होगा आजकल यह वर्ड बहुत चलन में हैं खास तौर पर बैकिंग लाइन में कई बार जब हम बैंक जाते हैं तो अक्सर यह बोला जाता है कि आपके केवाइसी पेंडिग है इसलिए आप अपने खाते को यूज नहीं कर सकते या पैसे नहीं निकाल सकते पेटीएम को यूज करने वाले भी केवाईसी के बारे बहुत परेशान रहते है कि हमारे पैसे पेटीएम में फंस गये हैं यह बोल रहा है कि केवाइसी करवाओ तभी आप पेटीएम को यूज कर सकते हैं
KYC की Full Form
- K = Know जानें
- Y = Your अपने
- C = Customer ग्राहक
- KYC = Know Your Customer अपने ग्राहक को जानें
KYC क्या है KYC kya h
- KYC बैंकिग और वित्तीय सेक्टर में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला शब्द है
- अपने ग्राहक के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए KYC शब्द का इस्तेमाल किया जाता है
- KYC के द्वारा बैंकिग और वित्तीय संस्थाएं अपने ग्राहके के बारे में जानकारी इकट्ठा करती हैं
KYC के प्रकार
Offline KYC
ऑफलाइन केवाईसी में आपको अपने दस्तावेज आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि की हार्ड कॉपी जमा करानी होती है
Aadhar Card Based KYC
आधार कार्ड बेस्ड केवाईसी में आपको आधार नम्बर डालकर आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आये ओटीपी के माध्यम से केवाईसी करवानी होती है
E-KYC
ई केवाईसी में आपको ऑनलाइन केवाईसी करवानी होती है जिसमें आधार बेस्ड केवाईसी को भी शामिल किया जाता है इसके अलावा आपके ऑनलाइन किसी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपने दस्तावेज की स्केन कॉपी या फाेटो खींचकर अपलोड करनी होती है
Video KYC
वीडियों केवाईसी में आपको अपने केवाईसी से सम्बन्धित दस्तावेज आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि वीडियो कॉल के माध्यम से दिखाने होते है साथ ही सेल्फी भी लेनी होती है
KYC क्यों जरूरी है
- KYC अपने ग्राहको की पहचान करवाती है
- KYC के द्वारा मनी लॉंडरिंग को रोका जा सकता है
- KYC से वित्तीय घपलों को भी रोका जा सकता है
KYC के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- KYC दस्तावेजों में दो प्रकार के दस्तावेजों को काम में लिया जाता है पहचान के दस्तावेज और पता के दस्तावेज
पहचान के दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- ड्राईविंग लाइसेंस
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट
- बैंक पासबुक
पता के दस्तावेज
- आधार कार्ड
- ड्राईविंग लाइसेंस
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट
- बिजली का बिल
- राशन कार्ड
- पानी का बिल
- टेलीफोन का बिल
अन्य पढे़ं –
- बैंकिग के बारे में | About Banking – क्लिक करें