दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं सोशियल मीडिया में Use होने वाले K और M का मतलब क्या होता है K and M meaning in Hindi के बारे में। Facebook, Instagram, YouTube आदि सोशियल मीडिया साइट्स पर हमने देखा होगा कि गणित के अंको के साथ अक्सर K और M लिखा होता है। जैसे:- 1K, 5K, 10K, 100K, 1M, 2M, 2M, 7M
कभी आपने सोचा कि ये जो K और M लिखा होता है आखिर इसका मतलब क्या होता है। सोशियल साइट्स में Views, Likes, Subscribers, Comment आदि को दर्शाने के लिए K और M का यूज किया जाता है। आज हम इन्हीं के बारे मे बात करेंगे।
सोशल मीडिया में यूज होने वाले K और M का मतलब क्या है K and M meaning in Hindi
पहले हम बात करेंगे K के बारे में:-
Chemistry में K का मतलब होता हैः- Potassium
Physics में K का मतलब होता हैः- Kelvin
हम जिस K की बात कर रहें है वो गणित से सम्बन्धित है। ग्रीक भाषा में K का मतलब होता है Kilo यानि एक हजार यूनिट । Kilo शब्द की उत्पति ग्रीक भाषा के शब्द Khilioi से हुई है।
Examples:-
1K = 1000 (एक हजार)
10K = 10 000 (दस हजार)
100K = 100 000 (एक लाख)
अब हम बात करेंगे M के बारे में:-
M का मतलब होता है Million यानि 10 लाख
Examples:-
1 M = 1 000 000 (एक मिलियन या दस लाख)
5 M = 5 000 000 (पांच मिलियन या पचास लाख)
10 M = 10 000 000 (दस मिलियन या 1 करोड़)
100 M = 100 000 000 (सौ मिलियन या 10 करोड़)
इंसान हमेशा हर चीज के शार्टकट्स यूज करने की कोशिश करता है। एक हजार और 10 लाख जब भी हम लिखते हैं तो ये ज्यादा स्पेस लेता है। एक हजार और 10 लाख की जगह K और M लिखने से यह जगह भी काफी कम लेता है।
अन्य पढे़ं –
- सोशियल मीडिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें | More about Social Media – क्लिक करें