दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं जार ऐप के jar app kya hai बारे में।
जार ऐप कस्टमर केयर नम्बर jar app customer care number
- जार ऐप मे आपको किसी भी तरीके की समस्या हो रही है तो आप Jar app Customer Care Number +91-6366693874 पर कॉल कर सकते है या फिर voc@changejar.in पर मेल कर सकते है।
जार ऐप क्या है jar app kya hai
- Jar App डेली मनी सैविंग एप है।
- Jar App एक डिजिटल पिग्गी बैंक की तरह है।
- Jar App एक Auto UPI System पर काम करने वाला Application है।
- लाखों भारतीयों के लिए ऑटोमेटिक सेविंग और इंवेस्ट करने के लिए UPI Autopay का उपयोग करने वाला जार, भारत का पहला और एकमात्र ऐप है।
- Jar App आपके हर ऑनलाइन खर्च से थोड़ी सी रकम बचाकर पैसे बचाने की बढ़िया आदत बनाने का अवसर देता है।
- NPCI और भारत के प्रमुख UPI सर्विस प्रोवाइडर्स के सहयोग से, जार ऐप भारत के करोड़ों लोगों के लिए छोटी सेविंग और ऑटोमेटेड इंवेस्टमेंट के लिए पूरी तरह से ऑटोमेटिक समाधान लेकर आया है।
जार ऐप कैसे काम करता है what is jar app
- Jar App आपके द्वारा किए गए हर छोटे और बड़े ऑनलाइन खर्च पर एक छोटा सा अमाउन्ट डेबिट कर लेता है
- Jar App डेबिट किये गये छोटे अमाउण्ट को गोल्ड मे कन्वर्ट करके आपके Jar App वॉलेट मे सेव कर देता है।
- Jar App को आप एक तरह से गुल्लक भी कह सकते है।
- Jar App आपके मोबाइल फोन में SMS फ़ोल्डर से आपके खर्चों का पता लगाता है और आपके प्रत्येक खर्च को निकटतम 10 में बदल कर एक राउंड फीगर बना देता है।
- उदाहरण के लिए, यदि आपने ऑनलाइन 98 रुपये का मोबाइल रिचार्ज किया है, तो जार ऐप आपके SMS फ़ोल्डर से रिचार्ज कंफर्म मैसेज का पता लगाएगा और इसे निकटतम 10 यानी 100 रुपये में राउंड ऑफ कर देगा और 2 रुपये (100-98) के अतिरिक्त राशि को आपके बैंक खाते (आपके UPI आईडी से जुड़े हुए) से लेकर ऑटोमेटिकली इसे डिजिटल गोल्ड में निवेश कर देता है।
जार ऐप के फाउण्डर कौन हैं jar app founder
- मई 2021 में निश्चय अग्रवाल तथा मिस्बा अशरफ ने मिलकर के Jar App को डेवलप किया है।
जार ऐप के मालिक कौन हैं Jar App Owner
- Jar App के Owner मिस्बाह अशरफ है।
जार ऐप का मुख्य ऑफिस कहां है Jar App Head Office
- जार एप्लीकेशन का हेड ऑफिस बेंगलुरु में स्थित है
- No. 752, 18th Main, 6th Block, 5th Cross Koramangala Bangalore – 560095
जार ऐप कैसे डाउनलोड करे? jar app download
- Jar App को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे – Donwload Jar App
जार ऐप मे लॉगिन कैसे करे? jar app login
- Jar App मे लॉगिन करने के लिए आपको अपना मोबाईल नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है।
जार ऐप के फायदे jar app ke fayde
- Jar app पर आप 45 seconds से भी कम समय में अपना account बना सकते हैं जो की पूरा paperless process है।
- Jar app में saving और invest करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की KYC करने की आवश्यकता नहीं है।
- Jar app पर आपको 99.99% शुद्ध सोना मिलता है जिसे आप कभी भी online बेच सकते हैं और उसके बदले पैसे लेकर अपने bank account में online transfer कर सकते हैं।
- Jar app मे आप spin game खेलकर करके अपनी savings को double करने का मौका पा सकते हैं।
- इस बात की सबसे अच्छी बात ये है की इसमे आपको अलग से पैसे invest नहीं करने होते क्योंकि ये आपको खर्चों को track करता है और उन्हे round off करके बचे हुए पैसों को auto save और invest कर देता है।
- Jar app से आपको daily saving करने की एक अच्छी आदत पड़ जाती है।
- भारत का कोई भी व्यक्ति जिसका account भारत के एक प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त bank में है वो Jar में अपना account बना सकता है और savings करनी शुरू कर सकता है।
- Jar app में खरीदे गए सोने की आपको चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि वो digital gold है जो की आप कभी भी बेच सकते हैं और पैसे ले सकते हैं।
जार ऐप में अकाउण्ट कैसे बनाएं
- सबसे पहले आपको Jar App को डाउनलोड करना है।
- Jar App को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे – Donwload Jar App
- अब आपको jar app को ओपन करना है और Next पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपना मोबाईल नंबर डालकर वहा पर Get OTP पर क्लिक कर लेना है।
- उसके बाद आपको अपना नाम डालना है और Next पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको Age डालना है और Next पर क्लिक करना है।
- अब आपको Gender सिलेक्ट करना है और Next पर क्लिक करना है।
- उसके बाद Profile Picture लगाकर Next पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको Grant Permission पर क्लिक करना है और Permission को allow कर देना है।
- अब आपको Auto Invest का ऑप्शन देखने को मिलेगा वहा आपको Maybe Later पर क्लिक करना है।
- अब आप Invest Now Button पर क्लिक करके Investment शुरू कर सकते है।
जार ऐप कैसे यूज करें how jar app works
- Jar App Login करके अपना Bank Account ऐड करना होता है, और इसमें Automatic UPI Payment System को Activate करना होता है।
- इस Automatic Payment System के द्वारा यह Application आपसे बार-बार अनुमति लिए बिना आपके bank Account से एक छोटी धनराशि आपके Bank Account से कट करके Invest कर सकता है।
- एक तरीके से यह Application एक Automatic Investment Application भी कही जा सकती है, जो एक बार Automatic UPI Payment System Setup होने के बाद में आपके bank Account से हर Transaction पर एक निश्चित राशि Invest कर सकता है।
- इसके लिए आपको Amount की Limit भी निर्धारित करनी होती है, इसके लिए आप ₹1 से लेकर के ₹500 तक की Amount Limit निर्धारित कर सकते हैं।
- यानी कि यदि आप एक रुपए की Amount Limit निर्धारित करते हैं तो कम से कम ₹1 और ज्यादा से ज्यादा ₹1 आपकी हर Transaction पर कट करके Invest कर दिया जाएगा।
- यदि आप ₹500 की Limit निर्धारित करते हैं तो कम से कम ₹1 और ज्यादा से ज्यादा ₹500 की राशि आपके हर Transaction पर आपके bank Account से कट करके Invest कर दी जाती है।
जार ऐप न्यूनतम निकासी jar app minimum withdrawal
- Jar ऐप मे आपको कोई minimum और maximum राशि निकालने का लिमिट नहीं है आप जितना चाहे उतना अमाउन्ट को Withdraw कर सकते है।
जार ऐप से पैसे कैसे निकालें jar app se paise kaise nikale
- सबसे पहले आपको अपने जार ऐप मे लॉगिन Login कर लेना है।
- उसके बाद आपको लेफ्ट साइड मे तीन लाइन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- वहा से आपको Sell Gold पर क्लिक करना है।
- अब आपके पास जितना भी गोल्ड है आपको वहा ग्राम मे वजन डालना है या फिर आप जितना इन्वेस्ट किए थे उतना अमाउन्ट रुपये मे डाल दे।
- अब आपको नीचे दिए गए Withdraw Cash बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा Withdraw Anyway और No, I Changed My Mind इसमे आपको Withdraw Anyway पर क्लिक करना है।
- अब आपको Add UPI ID देखने को मिलेगा वहा आपको अपना UPI ID डालकर Verify and Add पर क्लिक करना हैइतना करते ही आपका UPI ID save हो जायेगा।
- अब आपको अपना सेव किया गया UPI ID को सिलेक्ट करना है और Withdraw Cash पर क्लिक करना है।
- अब आपको Withdraw Summary देखने को मिलेगा वहा आपको Confirm & Withdraw पर क्लिक करना है।
- इतना करने के बाद आपका पैसा आपके अकाउंट मे 24 घंटे मे क्रेडिट हो जायेगा।
क्या जार ऐप सुरक्षित है is jar app safe
- जार ऐप एक बिल्कुल ही सैफ ऐप है जैसा की jar ये दावा करता है।
- जार ऐप मे आप डिजिटल गोल्ड मे इन्वेस्ट करते है इसलिए ये गोल्ड के रेट पर निर्भर करता है की आप प्रॉफ़िट मे रहेंगे या लॉस मे रहेंगे।
जार ऐप से पैसे कैसे कमाए? jar app se paise kaise kamaye
जार ऐप से पैसे कैसे कमाने का पहला तरीका
- आपको Jar मे लॉगिन करना है।
- अब आपको लेफ्ट साइड मे तीन लाइन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- अब आपको Get Free Gold पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको WhatsApp पर शेयर कर देना है।
- अब जब भी आपके लिंक से कोई Jar ऐप को डाउनलोड करेगा आपको कुछ Gold फ्री मे मिलेगा।
जार ऐप से पैसे कैसे कमाने का दूसरा तरीका
- जब भी आप Jar ऐप डिजिटल गोल्ड मे इन्वेस्ट करेगे।
- अगर गोल्ड का रेट बढ़ेगा तो आपके द्वारा इन्वेस्ट किए गए पैसे भी बढ़ेंगे।
जार ऐप का प्रोमो कोड jar app promo code
अगर आप Promo Code for Jar App खोज रहे है तो आप इस कोड को इस्तेमाल कर सकते है: GRABJAR
जार ऐप रेफर एण्ड अर्न jar app refer and earn
- Jar App से Refer and earn के द्वारा भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
- जार एप्लीकेशन में अगर आप किसी को Refer करते हैं तो जिसको आपने Refer किया उसको UP TO ₹15 तक मिलता है
- अगर रेफरल jar app द्वारा Gold Buy करता है तो आपको upto ₹50 तक का Bonus मिलता है।
जार ऐप अकाउण्ट कैसे डीलीट करें jar app delete account
- सबसे पहले jar app को खोले।
- 3 लाइन पर क्लिक करे।
- Sattings विकल्प पर क्लिक करे।
- Auto save ऑप्शन पर क्लिक करे।
- disable auto save बटन पर क्लिक करे।
- अब back आना है।
- Payment method ऑप्शन पर क्लिक करे।
- delete icon पर क्लिक करे।
- इसके बाद 2 बार back आना है।
- नीचे Log out का ऑप्शन पर प्रेस करे।
- Yes logout पर क्लिक करे।
जार ऐप के शुल्क jar app charges
- जार डिजिटल सोना बेचकर पैसे निकालने की प्रक्रिया में कोई शुल्क नहीं लेता है।
जार ऐप मूल्यांकन jar app valuation
- $305M as on Jan 09, 2023
जार ऐप नेट वर्थ jar app net worth
- 09 जनवरी, 2023 की नवीनतम पोस्ट-राउंड स्वामित्व रिपोर्ट के अनुसार, संस्थापकों के पास 1,110 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ 44.16% हिस्सेदारी है।
जार ऐप ब्याज दर jar app interest rate
- जार ऐप से 3 से 60 महीनों के लिए 18.89% एपीआर के साथ 5 लाख तक का तत्काल व्यक्तिगत ऋण Personal Loan ले सकते हैं।।
जार ऐप लॉन्च की तारीख jar app launch date
- जार ऐप लांच की तारीख Jan 23, 2021 है।
जार ऐप केलकुलेटर jar app calculator
- जार ऐप केलकुलेटर के लिए – क्लिक करें
जार ऐप करियर jar app careers
- जार ऐप करियर के लिए – क्लिक करें