हर किसी की लाइफ में परिवार का बहुत बड़ा महत्व होता है। परिवार एक ऐसी जगह है जहां सारे समस्त सदस्य आपस में मिलकर अपना जीवन प्रेम, स्नेह एवं भाईचारापूर्वक निर्वाह करते हैं। संस्कार, मर्यादा, सम्मान, समर्पण, आदर, अनुशासन आदि किसी भी सुखी-संपन्न एवं खुशहाल परिवार के गुण होते हैं। कोई भी व्यक्ति परिवार में ही जन्म लेता है, उसी से उसकी पहचान होती है और परिवार से ही अच्छे-बुरे लक्षण सीखता है। परिवार सभी लोगों को जोड़े रखता है और दुःख-सुख में सभी एक-दूसरे का साथ देते हैं।
विवरण
- नाम – अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
- कब मनाया जाता है – 15 मई
- कहां से हुई इसकी शुरूआत – अमेरिका से
कब मनाया जाता है?
- अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस को अंग्रेजी में ‘International Family Day’ कहते हैं।
- दुनियाभर में 15 मई का दिन विश्व परिवार दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है।
शुरूआत कब हुई?
- पहली बार विश्व परिवार दिवस 1994 में मनाया गया।
- इस दिन को मनाने के लिए नीवं 1989 में रखी गयी।
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जीवन में परिवार के महत्व को बताने के उद्देश्य से 9 दिसम्बर 1989 में हर साल परिवार दिवस मनाने की घोषणा की।
- 1993 में यूएन जेनरल असेम्ब्ली के एक संकल्प में परिवार दिवस को मानाने के लिए 15 मई तारीख तय कर दी।
- तभी से यह दिन 15 मई को हर साल मनाया जाता है।
थीम
- हर साल एक नयी थीम होती है।
- इस साल यानि 2023 को इस दिन की थीम है जनसांख्यिकी रुझान और परिवार है।
अन्य पढे़ं –
- अंतर्राष्ट्रीय दिवस | International days – क्लिक करें
- राष्ट्रीय दिवस | National days – क्लिक करें