how to link aadhaar in Hindi | पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं आधार कार्ड और पेन कार्ड को लिंक how to link aadhaar in Hindi करने के बारे में। ऐसे व्यक्ति जिनके पास स्थायी खाता संख्या (पेन) यानि पेन कार्ड मौजूद है उन्हें 31 मार्च 2023 से पहले पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य है। अगर आपने 31 मार्च 2023 तक पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया तो आपका पेन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। पेन कार्ड को लिंक करना 31 मार्च 2022 तक फ्री था लेकिन अब इसके लिए आपको 1000 रूपये पेनल्टी के रूप में जमा करवानी होगी।

पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको पहले 1000 रूपये का चालान जमा करवाना होगा। चालान जमा करवाने के 4-5 दिन बाद आपको पेन कार्ड लिंक करने के लिए आवेदन करना होगा। आज हम पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के बारे में बात करने वाले हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • पेन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल

आधार पेन लिंक के लिए भुगतान करें

  • पेन नम्बर और आधार नम्बर दर्ज करें।
  • Continue to Pay Through e-Pay Tax पर क्लिक करें।
  • PAN / TAN में पेन नम्बर दर्ज करें।
  • Confirm PAN / TAN में पेन नम्बर दोबारा दर्ज करें।
  • Mobile में मोबाइल नम्बर दर्ज करें।
  • ओटीपी वैरिफिकेशन के बाद e-pay Tax पेज ओपन होगा।
  • Income Tax टाइटल में Proceed पर क्लिक करें।
  • Assessment Year में 2023-24 और Type of Payment (Minor Head) में Other Receipts (500) सलेक्ट करें।
  • फिर पर क्लिक Continue करें।
  • New Payment विण्डों में Others की मद में पहले से भरी राशि दिखाई देगी यहां आपको Continue पर क्लिक करना है।
  • Continue पर क्लिक करने के बाद चालान जनरेट होगा जिसे आप दिये गये अलग-अलग भुगतान के तरीकों मे से किसी एक को सलेक्ट करके भुगतान कर सकते हैं।

पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें

  • चालान जमा कराने के 4-5 दिन बाद E-filling पोर्टल को ओपन करें।
  • पेन नम्बर और आधार नम्बर दर्ज करके Validate पर क्लिक करें।
  • Name as per Aadhaar में आधार में दिया नाम दर्ज करें।
  • I have only year of birth in Aadhaar card अगर आधार कार्ड में सिर्फ जन्म तारीख में सिर्फ साल ही दर्ज है तो इसे सलेक्ट करें।
  • I agree to validate my Aadhaar detail को सलेक्ट करें और Link Aadhaar पर क्लिक करें।
  • Link Aadhaar पर क्लिक करते ही एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा और आपका पेन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करने के लिए भेज दिया जायेगा।

पेन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे पता करें?

  • E-filling पोर्टल को ओपन करें।
  • Link Aadhaar Status पर क्लिक करें।
  • पेन कार्ड और आधार कार्ड नम्बर डालकर View Link Aadhaar Status पर क्लिक करें।
  • पेन कार्ड लिंक प्रोग्रेस में होने पर उसका मैसेज दिखाई देगा।
  • पेन कार्ड लिंक होने पर उसका मैसेज दिखाई देगा।

अन्य पढे़ं –

[table id=65 /]

Leave a Comment