दोस्तों, आज हम बात करने वाले है व्हाट्सएप की प्रोफाइल पिक्चर किसी से कैसे छुपाएं how to hide WhatsApp profile photo from someone. आज के दौर व्हाट्सएप को कौन नहीं जानता होगा। जिनके पास स्मार्टफोन है लगभग वो सभी व्हाट्सएप यूज करते हैं। जो लोग व्हाट्सएप यूज करते हैं वो प्रोफाइल पिक्चर तो लगाते ही हैं।
Whatsapp channel kaise banaye | वाट्सएप चैनल कैसे बनाये
व्हाट्सएप की प्रोफाइल पिक्चर किसी से कैसे छुपाएं how to hide WhatsApp profile photo from someone
- सबसे पहले आपको अपना WhatsApp ओपन करना है।
- आपके सीधे हाथ की तरफ उपर प्रोफाइल का आइकन दिया है उस पर क्लिक करना है।
- प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करते ही आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी।
- यहां आपको पर Privacy पर क्लिक करना है।
- प्राइवेसी में आपको Profile Photo पर क्लिक करना है।
- यहां आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे।
- Everyone – Everyone पर क्लिक करके आप अपना प्रोफाइल फोटो सभी को दिखा सकते हैं।
- My Contacts – My Contacts पर क्लिक करके आप अपना फोटो उन लोगों को दिखा सकते हैं जो आपके Contact list में हैं।
- My Contacts except – My Contacts except पर क्लिक करके आप जिन-जिन लोगो से अपना प्रोफाइल फोटो छुपाना चाहते हैं उन Contacts को सलेक्ट कर सकते हैं
- Nobody – Nobody पर क्लिक करके आप अपना प्रोफाइल फोटो सभी से छुपा सकते हैं।