दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं गूगल पे पर्सनल लोन google pay personal loan के बारे में।
गूगल पे पर्सनल लोन google pay personal loan
- जैसा कि आपको पता है गूगल से हम यूपीआई, मनी ट्रांसफर, रिचार्ज, बिल का भुगतान आदि कर सकते हैं।
- इनके साथ ही अब आप गूगल पे से लोन भी ले सकते हैं।
- गूगल पे खुद से लोन नहीं देता है बल्कि गूगल पे का कई कम्पनियों के साथ पार्टनरशिप है।
- पार्टनर कम्पनियों के साथ मिलकर गूगल पे मिलकर लोन देता है।
गूगल पे से पर्सनल लोन कैसे ले google pay personal loan apply
- सबसे पहले हमें गूगल प्ले स्टोर से Google Pay ऐप को इंस्टॉल करना है।
- अब अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
- अब सर्च बॉक्स में Loan या Finance लिख कर सर्च करे।
- सर्च करने पर फाइनेस कम्पनियों की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
- आप जिस कम्पनी से लोन लेना चाहते है उसे सलेक्ट करना है जैसे कि Just Money,Money View Loan, Bajaj Finance आदि।
- अब अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से लॉगिन कर लेंगे।
- लॉगिन करने के बाद भी नीचे लिखे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी ।
- आपको Document अपलोड करने के बाद अपना लोन Application भरकर Money View Loan पर अपलोड कर देना है
- इसके बाद आपकी Loan Application ,Money View Loan पर Review में चली जायगी ।
- इसके बाद आपका Loan Application Approve होते ही आपकी Loan आपके Bank Account मैं Transfer कर दी जायेगी
गूगल पे पर्सनल लोन के लिए पात्रता Google Pay personal Loan Eligibility
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
- आपके पास बैंक स्टेटमेंट होना आवश्यक है
- आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए
गूगल पे पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज Google Pay Personal Loan Required Documents
- आधार कार्ड (मोबाइल नम्बर लिंक होना जरूरी)
- पैन कार्ड
- वर्तमान पता प्रमाण (जैसे बिजली बिल, राशन कार्ड )
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- एक सेल्फी
गूगल पे से लोन लेने के लाभ Google Pay Loan benifits
- लोन के लिए आपको किसी भी ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना होग।
- आप अपने घर बैठे ही इसे अपने पसंद की कंपनी को सलेक्ट कर गूगल पे लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- बस आपको आधार कार्ड और पेन कार्ड की सहायता से लोन मिलेंगा।
- आपका समय बर्बाद नहीं होगा आपको तुरत अप्रूवल और रिजेक्सन का पता लग जायेगा।
- लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर सही होना चाहिए।
- अगर आपका सिबिल रिपोर्ट सही होगा तो लोन जरुर मिलेगा।
गूगल पे पर्सनल लोन कस्टमर केयर नम्बर Google Pay Personal Loan Customer Care Number
- Support Mail Id : Support-in@google.com
- Online Support : https://support.google.com/pay/
- Complaint Phone Number : 18889867944
- Customer Service Number : 18004190157
- Toll Free Number : 18554925538
गूगल पे लोन पर ब्याज दर क्या है? google pay personal loan interest rate
- लगभग 1.33 प्रतिशत प्रतिमाह
Google Pay कितना तक लोन देता हैं ?
- गूगल पे 5000 से लेकर 500000 तक लोन देता है।