दोस्तों, आज हम आज बात करने वाले हैं हमारी नई टूल्स वेबसाइट free online tools ट्रा टूल्स www.tratools.com के बारे मे। हमारी तरफ से आपके लिए ये एक बेहतरीन तोहफा है। इस वेबसाइट में हम कई ऑनलाइन टूल्स लाये हैं आपके लिए वो भी बिल्कुल फ्री
Krutidev to Unicode Converter ( free online tools )
- जैसा कि आपको पता होगा कि कम्प्यूटर में जब भी हम वर्ड, एक्सल में हिन्दी टाइप करते हैं तो ज्यादातर Krutidev फॉण्ट ही काम में लेते हैं।
- जब हम कम्प्यूटर में टाइम किये हिन्दी के मैटर को कॉपी करके ऑनलाइन वर्क के लिए काम मे लेते है या ऑनलाइन हिन्दी में टाइप करने की कोशिश करते हैं तो वहां हम ऐसा नहीं कर पाते।
- कम्प्यूटर में जब भी हम हिन्दी टाइप करते हैं तो वह Krutidev या Devlys फॉण्ट में होता है और इण्टरनेट पर इस भाषा का प्रयोग नहीं किया जाता।
- इंंटरनेट पर हिन्दी टाइप करने के लिए Unicode फाॅण्ट काम मे लेने पडते हैं।
- यूनिकोड में हिन्दी टाइप करने के लिए अलग अलग सॉफ्टवेयर काम में लिये जाते हैं जिनसे इंटरनेट पर हिन्दी टाइप करने मेंं बहुत परेशानी का सामना करना पडता है।
- यूनिकोड में हिन्दी टाइप करते वक्त खास तौर पर टाइम की बर्बादी ज्यादा होती है।
- यूनिकोड को टाइप करने के लिए हाेने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए हमने ट्रा टूल्स में Krutide to Unicode Converter को शामिल किया है।
- इसमें आप Krutidev में टेक्स्ट टाइप करके या कहीं से कॉपी पेस्ट करके Krutide to Unicode बटन पर क्लिक Unicode में बदल सकते हैं।
- इसके साथ ही आप Unicode में टाइप करके या कहींं से यूनिकोड के Text को कॉपी पेस्ट करके Unicode to Krutidev बटन पर क्लिक करके उसे Krutidev में बदल सकते हैं।
Image Compressor
- जब भी हम ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं या कही पर भी इमेज अपलोड करते हैं तो वहां आपने एक चीज नोट की होगी कि वहां इमेज की Maximumu Size दी होती है।
- हम जो इमेज अपलोड करने वाले हैं अक्सर उसकी साइज बडी होती है।
- इमेज की साइज बडी होने की वजह से हमें परेशानी का सामना पडता है।
- इस समस्या का समाधान भी आपको हमारी नई वेबसाइट ट्रा टूल्स में मिल जायेगा।
- इस समस्या के समाधान के लिए हमने एक टूल Image Compressor के नाम से दिया है।
- Image Compressor में आपको Choose file पर क्लिक करके अपनी उस इमेज को अपलोड करना है जिसकी साइज आप कम करना चाहते हैं।
- अपलोड करते ही आपकी फाइल कम्प्रेस हो जाएगी जिसे आप Download पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
- अगर फाइल की साइज आपको और छोटा करना है तो आप इसे दोबारा अपलोड करके कम्प्रेस कर सकते हैं।
JPG to Webp Converter
- अगर आप ऑनलाइन वर्क करते हैंं तो आपको पता होगा कि जब भी हम ऑनलाइन इमेज काम में लेते हैं तो JPG की जगह WebP फाॅर्मेट ज्यादा अच्छा रहता है।
- इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने वेबसाइट में JPG to Webp Converter के नाम से एक टूल एड किया है।
- JPG to Webp Converter से आप अपनी इमेज फाइल को Webp फाॅर्मेट में बदल सकते हैं।
- यहां आपको Choose file पर क्लिक करके उस फाइल को सलेक्ट करके अपलोड करना है जिसे आप WebP में कन्वर्ट करना चाहते हैं।
- फाइल अपलोड होने के बाद अपनेआप कन्वर्ट हो जायेगी जिसे आप फाइल पर दिख रहे Download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस टूल में एक और अच्छी बात है कि आप एक से ज्यादा फाइल को एक साथ सलेक्ट करके कन्वर्ट कर सकते हैं।
WebP to JPG Converter
- जब हम इंरनरनेट से कोई इमेज डाउनलोड करते हैं तो कई बार हम उसे यूज अपने कम्प्यूटर में यूज नहीं कर पाते क्यूंकि उस इमेज का फॉर्मेट WebP होता है।
- इस समस्या को दूर करने के लिए हमने वेबसाइट में एक टूल WebP to JPG Converter के नाम से दिया है।
- जिससे हम WebP फॉर्मेट की इमेज को JPG फॉर्मेट में बदल सकते हैं।
- ऐसा करने करने के लिए Choose file पर क्लिक करके फाइल सलेक्ट करनी है और Conver to JPG पर क्लिक करना है।
- जिससे आपकी इमेज फाइल JPG में कन्वर्ट हो जायेगी जिसे आप इमेज पर दिये Download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
YouTube Video Downloader
- जैसा कि आपको पता है कि इंटरनेट का यूज ज्यादा होने की वजह से डेटा की खपत बहुत बढ गयी है।
- खास तौर पर जब बच्चे ज्यादा यूटयूब का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार हमारे डेटा पेक का डेटा खत्म हो जाता है।
- डेटा खत्म होने की वजह से हमे बहुत परेशानी का सामना करना पडता है।
- इस परेशानी को देखते हुए हमने YouTube Video Download नाम से एक टूल वेबसाइट में जोडा है।
- YouTube Video Download टूल से आप यूट्यूब के विडियो अपने मोबाइल या लेपटाप कम्प्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं।
- YouTube Video डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आपको यूट्यूब ओपन करके उस विडियो का प्ले करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
- अब आपको उस विडियो के URL को Enter YouTube Link के नीचे सर्च बार में पेस्ट करके Download पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद वो विडियाे नीचे आपको दो बटन दिखाई देगें Download MP4 360p और Download MP4 720p
- आप यहां से जिस भी क्वालिटी का विडियो डाउनलोड करना चाहते है उस बटन पर क्लिक करके विडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
अन्य पढे़ं –
- टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – क्लिक करें