download uti pan | UTI से पेन कार्ड कैसे डाउनलोड करें

दोस्‍तों कई बार जब हम पेन कार्ड बनाते हैं तो किन्‍हीं वजहों से पेन कार्ड डिलीवर नहीं हो पाता या कभी पेन कार्ड खो जाने की वजह से हमें दिक्‍कत का सामना करना पडता है आप में से कई लोगों को यह पता होगा कि हम पेन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं

जैसा कि आपको पता है कि पेन कार्ड बनाने के लिए भारत में दो कम्‍पनियों को यह जिम्‍मेदारी दी गई है NSDL और UTI. आज हम बात करने वाले हैं कि हम UTI से पेन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं

  • सबसे पहले हमें गूगल में download uti pan लिखकर सर्च करना हैं
1
  • सबसे उपर जो लिंक आयेगा उस पर क्लिक करना है जिससे हम UTI की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जायेगी
2
  • जमील अत्‍तारी पर क्लिक करके आप सीधे ही UTI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं
  • यहां आपसे कुछ डिटेल मांगी जाएगी जो आपको फिल करनी हैं
  • PAN :- यहां आपको पेन कार्ड नम्‍बर डालने हैं
  • Month & Year :- यहां आपको MM/YYYY के फॉर्मेट में पैदाइश का महीना दो अक्षरों में और साल चार अक्षरों में डालना है व्‍यक्ति न होने की सूरत में अन्‍य संस्‍थानों के बनाने का महीना और साल डालना है
  • GSTIN Number :- GST नम्‍बर होने की सूरत में यहां डालनी है
  • Captcha :- यहां आपको कैप्‍चा दिया है
  • Enter the text shown in above Captcha:- कैप्‍चा को यहां डालना है
  • मांगी गई जानकारी भरने के बाद Submit पर क्लिक करना है
  • सबमिट करने के बाद आपको पेन नम्‍बर, पेन में दिये मोबाइल नम्‍बर और मेल आईडी दिखाई जाएगी
3
  • डिटेल चैक करने के बाद आपको कैप्‍चा डालकर कन्‍फर्म पर टिक करना है और Get OTP पर क्लिक कर देना है
  • अगर आपके पेन कार्ड में मोबाइल नम्‍बर नहीं दिये होगे तो यहां आपका एक एरर दिखाई देगी
  • जिसमें आपको यह बताया जाएगा कि आपके पेन कार्ड में मोबाइल नम्‍बर नहीं दिये हुए हैं और आधार कार्ड पर ओटीपी भेजने के बारे में पुछा जाएगा
  • वहां Yes पर क्लिक करके Get OTP पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद पेन कार्ड में दिये मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा जो आपको नई विण्‍ण्‍डाे में Enter OTP received in your Mobile No में डालकर Submit पर क्लिक कर देना है
4
  • आगे आपके सामने UTIITSL’s Online Payment Gateway के नाम से विण्‍डो ओपन होगी
  • जिसमें आपसे ऑनलाइन पेमेंट की डिटेल दिखाई देगी
5
  • यहां आपको आपके मोबाइल नम्‍बर और मेल आई डालकर Bill Desk को सलेक्‍ट करना है और Confirm Payment पर क्लिक करना है
6
  • अब आपको ऑनलाइन पेमेंट के तरीके दिखाई देगें
  • Credit Card :- यहां से आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं
  • Debit Card ;- यहां से आप डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं
  • Other Debit Card :- यहां से आप दूसरे डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं जो डेबिट कार्ड में नहीं हैं
  • Wallet/Cash Cards :- यहां से आप Wallet/Cash Cards से पेमेंट कर सकते हैं
  • QR :- यहां से आप QR Code से पेमेंट कर सकते हैं
  • UPI :- यहां से आप UPI से पेमेंट कर सकते हैं
  • पेमेंट करने के बाद हम वापस पहले पेज में ही आ जायेंगे जहां से हमने शुरूआत की थी
7
  • अब हमसे पेमेंट कन्‍फर्म करवाया जायेगा
  • यहां वहीं डिटेल देनी है जो हमने शुरूआत में दी थी और Submit पर क्लिक कर देना है
  • फिर आपको आपके पेन कार्ड की डिटेल दिखाई देगी यहां आपकाे कैप्‍चा डालकर कन्‍फर्म करना है और Get OTP पर क्लिक कर देना है
8
  • अगली विण्‍डो में आपको मोबाइल पर आये ओटीपी डालकर Submit पर क्लिक कर देना है
9
  • सबमिट पर क्लिक करते ही आपको एक विण्‍डो दिखाई देगी जिसमें आपके पेन कार्ड की डिटेल होगी और यह बताया जायेगा कि आपके पेन कार्ड का डाउनलोड लिंक आपके मोबाइल पर भेज दिया गया है
10
  • अब आपको अपने मोबाइल पर आये लिंक को ओपन करना है जिससे एक विण्‍डो ओपन होगी
11
  • लिंक ओपन करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा
  • विण्‍डो में आपको ओटीपी डालकर Submit पर क्लिक कर देना है
  • सबमिट करते ही आपको आपके पेन कार्ड की डिटेल दिखाई देगी साथ ही नीचे पेन कार्ड डाउनलोड करने के बटन दिखाई देगें
12
  • Download ePAN PDF :- इससे आप पेन कार्ड की PDF फाइल डाउनलोड कर सकते हैं
  • Download ePAN XML :- इससे आप पेन कार्ड की XMLफाइल डाउनलोड कर सकते हैं
  • पेन कार्ड की फाइल को जब आप ओपन करेंगे तो उसके लिए आपसे पासवर्ड पुछा जाएगा
  • फाइल का पासवर्ड जन्‍मतिथि DDMMYYYY यानि जन्‍मतिथि के दिन के दो अक्षर, महीने के दो अक्षर और साल के चार अक्षर हैं
  • इस तरीके से आप यूटीआई से पेन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं

Leave a Comment