aadhaar document update | आधार कार्ड में दस्तावेज अपडेट कैसे करें

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं आधार कार्ड में दस्तावेज अपडेट aadhaar document update करने के बारे में। जिन लोगों के आधार कार्ड 10 से पहले बने उन्हें आधार कार्ड में दस्तावेज अपडेट करना अनिवार्य है और जिनके बाद में बने हैं वो भी अगर आधार कार्ड में दस्तावेज अपडेट कर लें तो आगे चलकर उन्हें आसानी होगी। दस्तावेज अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 दिसम्बर 2023 है। 14 दिसम्बर 2023 के बाद आपको आधार कार्ड में दस्तावेज अपडेट करने के लिए चार्ज देना होगा।आज हम आधार कार्ड में दस्तावेज अपडेट करने की पूरी प्रोसेस के बारे में बात करेंगे।

आधार कार्ड में दस्तावेज अपडेट कैसे करें aadhaar document update

  • आधार कार्ड में दस्तावेज अपडेट करने के लिए सबसे पहले हमें आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए हमें गूगल में सर्च करना है UIDAI
  • सबसे उपर वेबसाइट आयेगी उसे ओपन कर लेना है।
  • अब आपको मेन्यु बार में My Aadhaar पर क्लिक करना है।
  • एक लिस्ट ओपन होगी यहां आपको Udate Your Aadhaar में Document Update पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Login पर क्लिक करना है।
  • यहां आपसे आधार कार्ड नम्बर पूछे जाएगें।
  • आपको Enter Aadhaar (आधार कार्ड नम्बर) डालकर कैप्चा भर लेना है और Send OTP पर क्लिक कर देना है।
  • आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा।
  • ओटीपी को Enter OTP में डालकर Login पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप माई आधार के पोर्टल में लॉगिन हो चुके है।
  • यहां आपको Document Update पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको आधार कार्ड में दस्तावेज अपडेट करने के बारे में कुछ जानकारी दी जाएगी जिसे आपको पढ लेना हैं और Next पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको आधार कार्ड में दस्तावेज अपडेट करने के स्टेप के बारे में बताया जाएगा जिसे आपको पढ़ लेना है और Next पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आधार कार्ड में दस्तावेज अपडेट करने के तीन स्टेप ओपन हो जाएगें Verify, Upload और Submit
  • Verify में आपको आपके आधार कार्ड की डिटेल दिखाई जाएगी जिस आपको वेरिफाई कर लेना है और I Verify that the above details are correct को सलेक्ट करके Next पर क्लिक कर देना है।
  • दुसरे स्टेप Upload में आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने है।
  • यहां सबसे पहले आपको Guidelines for Uploading Documents (दस्तावेज अपलोड करने की गाइडलाइन) दिखाई देगी।
  • Document size should be less than 2 MB – आपके दस्तावेज की साइज 2 एमबी से कम होनी चाहिए।

aadhaar dbt link status | आधार डीबीटी का स्टेटस कैसे चैक करें

  • Supported file format are : JPEG, PNG and PDF : आप जो दस्तावेज अपलोड कर रहे हैं उनका फॉर्मेट JPEG या PNG या PDF होना चाहिए।
  • Please Upload Proof of Identity (POI) Document – यहां आपको अपने पहचान का कोई एक दस्तावेज सलेक्ट करना है जो आपके पास मौजूद है। पहचान दस्तावेज सलेक्ट करते ही सलेक्ट किये गये दस्तावेज के सम्बन्ध में सूचना दिखाई देगी उसे पढ़कर पर Okay क्लिक कर देना है। अब आपको View Details & Upload Documents पर क्लिक करके Continue to Upload पर क्लिक करना है और दस्तावेज को सलेक्ट करके Open पर क्लिक कर देना है।
  • Please Upload Proof of Address (POA) Document – यहां आपको अपने पता का कोई एक दस्तावेज सलेक्ट करना है जो आपके पास मौजूद है। पता दस्तावेज सलेक्ट करते ही सलेक्ट किये गये दस्तावेज के सम्बन्ध में सूचना दिखाई देगी उसे पढ़कर पर Okay क्लिक कर देना है। अब आपको View Details & Upload Documents पर क्लिक करके Continue to Upload पर क्लिक करना है और दस्तावेज को सलेक्ट करके Open पर क्लिक कर देना है।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद I hereby give my consent that the information/documents provided/uploaded by me and may be subjected to verification at any stage by the Government को सलेक्ट करके Next पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपसे कम्फर्म करने को कहा जाएगा जहां आपको पर Okay क्लिक करना है।
  • अब आखिर में आपको सबमिट पर Submit क्लिक कर देना है।
  • अब आपने दस्तावजे सफलतापूर्वक अपडेट कर दिया है।
  • अब आप Download Aknowledgement पर क्लिक करके रसीद को डाउनलोड कर सकते हैं, जो बाद में आपके स्टेटस चैक करने में काम आएगी।

Leave a Comment