aadhaar dbt link status | आधार डीबीटी का स्टेटस कैसे चैक करें

दोस्तों, आज हम बात करने वाले डीबीटी लिंक स्टेट्स चैक aadhaar dbt link status करने के बारे में।

डीबीटी क्या है DBT kya hai

  • भारत में जिन लाभार्थियों को किसी न किसी योजना के अन्तर्गत आर्थिक सहायता प्राप्त होती है और उस सहायता को सीधे बैंक में ट्रांसफर किया जाता है जिसे डीबीटी (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) कहा जाता है।

डीबीटी के लाभ DBT Profit

  • भ्रष्टाचार से मुक्ति – डीबीटी से भ्रष्टाचार को कम किया जा सकता है क्योंकि पैसे सीधे लाभार्थी के खाते में जमा होते हैं।
  • कैशलेस व्यवस्था – डीबीटी से कैशलेस व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है।
  • योजना का लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में – डीबीटी से योजना का लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में ही जमा हो जाएगा।

आधार डीबीटी लिंक स्टेटस कैसे चैक करें aadhaar dbt link status

  • आधार डीबीटी लिंक स्टेटस चैक करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको मेन्यू बार के उपर Citizen’s Bank Account-Aadhaar linking status पर क्लिक करना है।
  • यहां आधार की वेबसाइट ओपन होगी जिसमें आपको पर Login क्लिक करना है।
  • आधार कार्ड और कैप्चा भरकर पर Send Otp क्लिक करना है।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल और ई-मेल पर एक ओटीपी आएगा जिसे यहां भरकर Login पर क्लिक करना है।
  • अब यहां आपको Bank Seeding Status पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको डीबीटी की पूरी डिटेल मिल जाएगी।

अन्य पढे़ं –

[table id=65 /]

Leave a Comment