BankSathi app se paise kaise kamaye | बैंक साथी ऐप से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों, आज हम बात करने वाले है बैंक साथी ऐप से पैसे कैसे कमाएं BankSathi app se paise kaise kamaye के बारे में। जैसा कि आपको पता है कि हम ऑनलाइन कमाई के लिए मोबाइल से पैसे कमाएं सिरीज में ऐसे ऐप के बारे में बात कर रहे हैं जिनसे हम पैसे कमा सकते हैं इस सिरीज के आज हम तीसरे ऐप के बारे में बात करने वाले हैं आज हम बात करेंगे एक ऐसे ऐप के बारे में जिससे हम बैंकिग रिलेटेड प्रोडक्‍ट को प्रमोट करके या यूं कहें कि रेफर करके पैसे कमा सकते हैं उस ऐप का नाम है बैंक साथी ऐप BankSathi App se paise kaise kamaye

परिचय

  • बैंक साथी ऐप एक ऐसा ऐप है जिसमें बैंकिग सेक्‍टर से रिलेटेड प्रोडक्‍ट या सर्विसेज जैसे बचत खाता, चालु खाता, डीमेट अकाउण्‍ट, लोन, क्रेडिट कार्ड और आयकर आदि को बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं
  • बैंक साथी ऐप के साथ जुड़कर आप बैंक साथी ऐप के एडवाइजर बन सकते हैं
  • बैंक साथी ऐप पर पांच लाख से ज्‍यादा फाइनेनशियल एडवाइजर हैं और वाे बैंक साथी ऐप की फाइनेनशियल सर्विसेज को सेल करके अच्‍छा पैसा कमा रहे है

बैंक साथी ऐप के प्रोडक्‍ट हैं

  1. बैंक खाता
  2. डीमेट अकाउण्‍ट
  3. लोन अकाउण्‍ट
  4. क्रेडिट कार्ड
  5. आयकर रिटर्न

Bank Sathi ऐप के एडवाइजर कैसे बनें BankSathi app se paise kaise kamaye

  • बैंक साथी ऐप का एडवाइजर बनने के लिए आपको सबसे पहले बैंक साथी ऐप डाउनलोड करना होगा
  • बैंक साथी ऐप को डाउनलोड करने के लिए Jameel Attari पर क्लिक करें
  • डाउनलोड करने के बाद बैंक साथी ऐप को ओपन कर लेना है
  • ओपन होने के बाद Skip Now पर क्लिक करना है
  • यहां आपसे माेेबाइल नम्‍बर मांगे जाएगें
  • मोबाइल नम्‍बर डालकर आपकाे  आगे बढ जाना है
  • आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जो आपको दर्ज करना है और Verify OTP  पर क्लिक कर देना है
  • ओटीपी वेरिफाई होने के बाद केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए आधार नम्‍बर मांगे जाएगें यहां आपको आधार नम्‍बर डालकर Verify Now पर क्लिक कर देना है
  • आधार कार्ड से जुडे नम्‍बर पर एक ओटीपी आऐगा उसे यहां डालकर Verify पर क्लिक कर देना है
  • आधार वेरिफाई करने के बाद आपका आई डी कार्ड बन जाएगा
  • आप यहां अपना फोटो भी ऐड कर सकते हैं
  • फिर आपको अपना पूरा नाम डालना है और Next पर क्लिक कर देना है
  • पूरा नाम डालने के बाद आपको अपना ई मेल और रेफरल काेेड 341001237 डालना है और Next पर क्लिक कर देना है
  • अब यहां आपसे आपका पता पूछा जाएगा यहां आपको पता डालकर Next पर क्लिक कर देना है
  • अब आपको आई डी कार्ड पूरी तरह से तैयार हो जाएगा जिसे आप Share Card पर क्लिक करके शेयर भी कर सकते है
  • बैंक साथ ऐप से कमाई करने के लिए आपको  Start Earning पर क्लिक करना है
  • बैंक साथी ऐप में आपको कई तरह के फाइनेनशियल प्रोडक्‍ट मिलते हैं जिन्‍हें आपको बेचना होता है
  • बैंक साथी ऐप में आपको Demat Account, Bank Account, Credit Line, Loan, ITR & Tax आदि केटेगरी दी गई है जिनके प्रोडक्‍ट आपको बेचने है
  • आपको जिसे भी केटेगरी का प्रोडक्‍ट बेचना है उस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही उस केटेगरी के सारे प्रोडक्‍ट और उनको बेचने पर होने वाली कमाई दिखाई देगी
  • जब आप किसी भी प्रोडक्‍ट पर क्लिक करेंगे तो उसका ट्रेनिंग विडियो आपको दिखाई देगा जिसमें ये बताया जाएगा कि आप उस प्रोडक्‍ट को कैसे यूज कर सकते है
  • आप चाहे तो विडियो देख सकते है
  • विडियो के नीचे Share to Customer का बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने पर आपको उसकी डिटेल दिखाई देगी और साथ ही भाषा (English, Hindi, Marathi) बदलने के लिए चैक बॉक्‍स भी दिखाई देगे
  • आपको जिस भाषा में शेयर करना है उस भाषा को सलेक्‍ट कर लेना है और Share Now पर क्लिक कर देना है
  • शेयर नाउ पर क्लिक करने के बाद आप जिस ऐप से चाहें उससे इस प्रोडक्‍ट का रेफरल लिंक शेयर कर सकते हैं
  • आपके लिंक के कोई भी अगर वो प्रोडक्‍ट काम मे लेगा तो आपको अपना कमीशन मिल जाएगा
  • केटेगरी के नीचे आपको Top Selling Product मिल जायेगे आप चाहे तो सीधे इनपर क्लिक करके भी शेयर करके कमीशन कमा सकते हैं

बैंक साथी प्रोफाइल

  • बैंक साथी की प्रोफाइल सेटिंग के लिए आपको उल्‍टे हाथ की तरफ उपर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है
  • Personal :- यहां आपको ईमेल, जन्‍मतिथि, लिंग और नॉमिनी की डिटेल डालनी है
  • Banking :- यहां आप जिस बैंक या पेटीएम अकाउण्‍ट में कमाई लेना चाहते है उसकी डिटेल डालनी है
  • Professional Detail :- यहां आपको अपने काम से सम्‍बन्धित डिटेल डालनी है
  • KYC Detail :- यहां आपको अपने आधार कार्ड और पेन कार्ड की डिटेल डालनी है

Bank Sathi ऐप टेब

  • Total Earning :- टोटल अनिंग मे आप अपनी कमाई गई राशि देख सकते हैं और इस पर क्लिक करके इस कमाई को पेटीएम या अपने बैंक खाते मे ले सकते हैं
  • Leads :- लीड्स टैब में आपका अपनी लीड्स की जानकारी मिल जाएगी
  • Reffral :- रेफरल टेब से आप बैंक साथी ऐप का रेफर करके रेफरल कमीशन कमा सकते है रेफर करने के लिए आपको Refer Now पर क्लिक करना है  जब भी आप बैंक साथी को रेफर करेगें उस रेेफरल लिंक से बैंक साथी ऐप जॉइन करने वाले के कमीशन का 10 प्रतिशत आपकाे मिलता रहेगा
  • My Team :- माई टीम टेब पर क्लिक करके आप अपनी टीम बना सकते हैं टीम बनाने के लिए आपको Share Now पर क्लिक करके लिंक शेयर करना होगा जो भी आपकी टीम में होगा आपकी अर्निग मे मदद करेगा आप चाहे जितनी अर्निग उसको दे सकते हैं
  • ? :- उपर आपको प्रश्‍नवाचक चिन्‍ह दिया है जिसपर क्लिक करने पर हेल्‍प का ऑप्‍शन खुल जाएगा जहां आप Top FAQ में बार बार पुछे जाने वाले प्रश्‍न, Training में ट्रेनिक के विडियो और  Marketing में मार्केटिंग के बने बनाये टेम्‍पलेट मिल जाते हैं जिन्‍हें आप सीधे शेयर कर सकते हैं

अन्य पढे़ं –

[table id=65 /]

Leave a Comment