Whatsapp status ko hide kaise kare | व्हाट्सएप स्टेटस को कैसे हाइड करें

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं व्हाट्सएप स्टेटस को कैसे हाइड करें Whatsapp status ko hide kaise kare के बारे में। आज के ब्लाॅग में हम यह जानेंगे कि हम अपना वाट्सएप स्टेट्स कैसे छुपा सकते हैं। वाट्सएप पर स्टेट्स लगाना अब काॅमन हो गया है। हर कोई वाट्सएप पर स्टेट्स लगाने लगा है। यहां तक कि हमारे स्टेट्स का किस-किस ने देखा हम ये चैक कर सकते हैं। 

व्हाट्सएप स्टेटस को कैसे हाइड करें Whatsapp status ko hide kaise kare

  • सबसे पहले हम अपने वाट्सएप को ओपन करेंगे। 
  • स्क्रीन में सीधे हाथ की तरफ उपर तीन डाट दिये हुए है उन पर क्लिक करेंगे। 
Click on 3 dot
  • 3 डाॅट पर क्लिक करने से एक लिस्ट खुलेगी उसमें Setting पर क्लिक करना है। 
Click on Setting
  • Setting में Account को सलेक्ट करना है। 
Select Account
  • Account में Privacy को सलेक्ट करना है। 
Select Privacy
  • Privacy  में Status को सलेक्ट करना है।
  • Status में आपको Who can see my status update पुछा जायेगा जिसमें तीन Option दिये होगें।
  • पहला My Contact इसमें  आपका स्टेट्स वो सब देख सकते हैं जो आपकी Contact List  में हैं। 
  • दूसरा My Contact except  इसमें आप Contact List में से उन्हें सलेक्ट कर सकते हैं जिन्हें आप अपना स्टेट्स नहीं दिखाना चाहते।
  • तीसरा Only share with.. इसमें आप Contact List में से उन्हें सलेक्ट कर सकते हैं जिसे आप अपना स्टेट्स दिखाना चाहते हैं। 
  • आखिर में आपको Done पर क्लिक करना है। atsap

अन्य पढे़ं –

  • सोशियल मीडिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें | More about Social Media – क्लिक करें 
[table id=65 /]

Leave a Comment