IRCTC Agent Kaise Bane | IRCTC के अधिकृृत एजेंट कैसे बनें

दोस्‍तों हमारे हिन्‍दुस्‍तान मे रेल यात्रा को बहुत ज्‍यादा अहमियत दी जाती है हिन्‍दुस्‍तान की बहुत सारी आबादी रेल मे सफर करना पंसद करती है रेल में सफर करने के लिए टिकट बुकिंग के लिए रेलवे स्‍टेशन जाना पड़ता है इससे बचने के लिए लोग IRCTC के एजेंट से भी टिकट बुकिंग करवाते है जिससे एजेंट की अच्‍छी कमाई हो जाती आज हम बात करने वाले है कि हम केसे IRCTC के एजेंट बनकर अच्‍छी कमाई कर सकते हैं IRCTC ke agent kaise bane,

 

हमसे IRCTC एजेंट बनने के लाभ

  • IRCTC की अधिकृत एजेंसी मिलेगी
  • IRCTC बुकिंग पोर्टल पर सीधा लॉगिन मिलेगा
  • कोई थर्ड पार्टी पोर्टल नहीं है
  • IRCTC एजेंट का सर्टिफिकेट भी मिलेगा
  • IRCTC एजेंसी का बेनर भी मिलेगा
  • लाइफ टाइम ट्रेनिग और सपोर्ट मिलेगा
  • IRCTC वेबसाइट पर दिखेगा एजेंट का नाम
  • रेलवे टिकट बुकिंग पर कमीशन भी मिलेगा
  • एजेंट असीमित संख्‍या में टिकट बुकिंग कर सकते हैं
  • रेलवे टिकट का किराया आपके वॉलेट से सीधा काटा जाएगा

 

IRCTC एजेंट के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • E-Mail
  • मोबाइल नम्‍बर
  • मोबाइल IMEI नम्‍बर

IRCTC के एजेंट कैसे बने

  • अगर आप IRCTC के एजेंट बनना चाहते हैं तो Jameel Attari पर क्लिक करें
  • डॉक्‍यूमेंट और पेमेंट के 5 दिन के अन्‍दर आपको आई0डी0 दे दी जाएगी

 

IRCTC एजेंसी का चार्ज

  1. OTP Base :- 1999 रूपये
  2. Dongle Base :- 1399 रूपये और 600 रूपये Dongle चार्ज कुल 1999 रूपये                                                                        (डिजिटल सिग्नेचर पहले से होने पर डॉंगल चार्ज नहीं लिया जाएगा।)

 

टिकट बुकिंग पर मिलने वाला कमीशन

  • Non-AC :-  15 रूपये
  • AC :- 32 रूपये

 

IRCTC आई डी लॉगिन कैैसे करें

  • IRCTC की आफिशियल वेबसाइट पर जाये
  • Agent Login पर क्लिक करें
  • Agent Login with OTP पर क्लिक करें
  • लॉगिन आईडी पासवर्ड और कैप्‍चा कोड डालकर Sign In पर क्लिक करें

Leave a Comment