आज हम बात करेंगे कि हम HDFC बैंक की कस्टमर आई0 डी0 खो जाने की सूरत में Find Customer ID of HDFC Bank उसे कैसे निकाल सकते हैं।
ज्यादातर बैंक में हम नेट बैंकिग यूज करते हैं तो उसके लिए हमें कस्टमर आई0डी0 की आवश्यता होती है। ज्यादातर बैंको की पासबुक में कस्टमर आईडी प्रिण्ट की होती है और कई बार नहीं भी होती।
जैसा कि हमने पहले बताया कि आज हम HDFC बैंक की कस्टमर आई0डी0 के बारे में बात करने वाले है कि आज हम HDFC बैंक की कस्टमर ID कैसे निकाल सकते हैं।
बैक की कस्टमर आईडी हम तीन तरीकों से पता कर सकते है :-
- HDFC बैंक की कस्टमर आई0डी0 बैंक पासबुक मे दी होती है।
- HDFC बैंक की कस्टमर आई0डी0 बैंक चैक बुक मे भी दी होती है।
- HDFC बैंक पासबुक और चैक बुक के अलावा उसे हम Online भी निकाल सकते है। आज हम इसी के बारे मे डिटेल से बात करने वाले हैं।
HDFC बैंक की कस्टमर आई0डी0 हम Online कैसे निकाल सकते है Find Customer ID of HDFC Bank
- सबसे पहले गुगल ओपन करेंगे और उसमे HDFC Net Banking सर्च करेंगे।
- सर्च में सबसे उपर जो लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करके ओपन कर लेगें या Jameel Attari पर क्लिक करके नेट बैंकिग ओपन कर लेंगे।
- इसमें हमें क्लिक करना है Continue to Net Banking पर
- Retrieve your HDFC Bank Customer ID in 3 Simple Steps के नाम से एक विण्डो ओपन होगी। उसमें तीन स्टेप दिये होंगे। उनमें मांगी गई जानकारी हमें भरनी है।
- हमें बैंक खाता में दिये मोबाइल नम्बर, जन्मतिथि, पेन कार्ड नम्बर और कैप्चा कोड भरना है।
- मांगी गई जानकारी भरने के बाद हमें पर Continue क्लिक कर देना है।
- Continue पर क्लिक करने के बाद दूसरा स्टेप ओपन हो जाएगा जहां हमें बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आया हुआ OTP डालना है और Continue क्लिक कर देना है।
- Continue पर क्लिक करने के बाद तीसरा स्टेप ओपन हो जाएगा जहां हमें Your Customer ID is के नाम से बैंक खाता संख्या की Costumer ID दिखाई देगी।
इस तरह से हम HDFC बैंक की कस्टमर आईडी निकाल सकते हैं।
अन्य पढे़ं –
- बैंकिग के बारे में | About Banking – क्लिक करें