दोस्तों आज हम बात करेंगे कि हम HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड में ऑनलाइन लेनदेन इनेबल कैसे कर सकते हैं How to enable online transaction in hdfc credit card जब भी हमें किसी भी बैंक का नया क्रेडिट कोर्ड मिलता है तो नये क्रेडिट कार्ड में रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की गाइडलाइन के हिसाब से ऑनलाइन लेनदेन ब्लॉक यानि डिसेबल होते है जब भी हम नये क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन लेनदेन करते है तो वहां ऑनलाइन लेनदेन डिसेबल बताता है ऑनलाइन यूज करने से पहले नये क्रेडिट कार्ड में ऑनलाइन लेनदेन इनेबल करने होते हैं
- एच0डी0एफ0सी0 बैंक के क्रेडिट कार्ड में ऑनलाइन लेनदेन इनेबल करने के लिए सबसे पहले हमें HDFC बैंक की वेबसाइट को ओपन करना होगा
- HDFC Bank की वेबसाइट को ओपन करने के लिए Jameel Attari पर क्लिक करें
- वेबसाइट ओपन होने के बाद Ask EVA हमें पर क्लिक करना है
- Ask EVA पर क्लिक करने पर एक लिस्ट ओपन होगी उसमें हमें Credit Card Services पर क्लिक करना है
- Credit Card Services मे हमे Manage My Credit Card पर क्लिक करना है
- Manage My Credit Card में कई ऑप्शन दिखाई देगें
- ATM Withdrawal Transactions :- इस ऑप्शन से हम एटीएम से सम्बन्धित लेनदेन को इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं
- Online (E-Commerce) Transactions :- इस ऑप्शन से हम ऑनलाइन लेनदेन से सम्बन्धित लेनदेन को इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं
- Merchent Outlet (POS) Transations :-इस ऑप्शन से हम पोश मशीन से सम्बन्धित लेनदेन को इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं
- ContactLess Transations :- इस ऑप्शन से हम बिना सम्पर्क से सम्बन्धित लेनदेन को इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं
- International Transations :- इस ऑप्शन से हम इंटरनेशनल लेनदेन से सम्बन्धित लेनदेन को इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं
- Domestion Transations :- इस ऑप्शन से हम घरेलू यानि भारत के अन्दर से सम्बन्धित लेनदेन को इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं
- Main Menu :- इस ऑप्शन से हम मेन मेन्यू में वापस जा सकते हैं
- चूंकि हमें यहा ऑनलाइन लेनदेन को इनेबल करना है इसलिए Online (E-Commerce) Transactions पर क्लिक करेंगे
- क्लिक करने पर हमें चार ऑप्शन दिखाई देगे
- Enable इस ऑप्शन से हम ऑनलाइन लेनदेन इनेबल यानि चालु कर सकते है
- Desable इस ऑप्शन से हम ऑनलाइन लेनदेन डिसेबल यानि बंद कर सकते है
- Previous Menu :- इस ऑप्शन से हम पिछले मेन्यू में वापस जा सकते हैं
- Main Menu :- इस ऑप्शन से हम मेन मेन्यू में वापस जा सकते हैं
- चूंकि हमें यहा ऑनलाइन लेनदेन को इनेबल करना है इसलिए Enable पर क्लिक करेंगे
- Enable पर क्लिक करने पर तीन ऑप्शन दिखाई देगें
- Domestic :- घरेलू लेनदेन चालु करने के लिए इस पर क्लिक करना है
- International :- अर्न्तराष्ट्रीय लेनदेन चालु करने के लिए इस पर क्लिक करना है
- Both :- घरेलु और अर्न्तराष्ट्रीय दोनों एक साथ चालु करने के लिए इस पर क्लिक करना है
- इनमें से एक ऑप्शन पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद क्रेडिट कार्ड में दिये मोबाइल नम्बर देने हैं
- मोबाइल नम्बर देने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओ0टी0पी0 आयेगा वो ओ0टी0पी0 हमें यहां दर्ज कर देना है
- ओ0टी0पी0 दर्ज करने के बाद आपके क्रेडिट कार्ड के आखिर के चार अंक दर्ज करने हैं और Proceed पर क्लिक करना है
- Proceed पर क्लिक करने के बाद आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट दिखाई देगी साथ ही ऑनलाइन लेनदेन को इनेबल या डिसेबल करने का ऑप्शन दिखाई देगा
- यहां से ऑनलाइन लेनदेन इनेबल करके Proceed पर क्लिक करना है
- Proceed पर क्लिक करने पर आपके क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन लेनदेन इनेबल हो जायेंगे
अन्य पढे़ं –
- Credit Card के बारे में अधिक जानने के लिए | About Credit Card – क्लिक करें