दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं स्पेम क्या है what is spam के बारे में। आजकल कंप्यूटर और मोबाइल का यूज बहुत ज्यादा बढ़ गया है, खासतौर से मोबाइल का| अगर आप मोबाइल में इंटरनेट का यूज करते हैं या फिर मेल आईडी यूज करते हैं तो आपने SPAM का नाम सुना ही होगा| कई बार हमारे पास ऐसे कॉल आते हैं जिसमें SPAM लिखा होता है| इसके साथ ही GMAIL में भी SPAM के मेल आते हैं| आखिर यह SPAM होता क्या है आज हम इसी के बारे में बात करेंगे|
स्पेम क्या है what is spam
- SPAM वर्ड एक अंग्रेजी शब्द है जिसका मतलब होता है अवांछित ईमेल|
- पहले SPAM वर्ड को सिर्फ अवांछित मेल के लिए ही प्रयुक्त किया जाता था|
- शुरू में SPAM ईमेल सिर्फ और सिर्फ कंपनी के विज्ञापन के लिए काम में लिए जाते थे|
- लेकिन बाद में SPAM ईमेल को कई और कामों में प्रयुक्त किया जाने लगा जिस में धोखाधड़ी भी शामिल है|
- SPAM ईमेल किए खासियत है कि उसे बल्क में भेजा जाता है और कई बार भेजने वाले का पता भी नहीं चलता|
- कहीं पर भी SPAM करना स्पैमिंग (Spaming) कहलाता है|
- आजकल स्पेलिंग सिर्फ ईमेल के जरिए नहीं की जाती|
- मोबाइल में कॉल के जरिए, मैसेज के जरिए, व्हाट्सएप के मैसेज, Blog के कमेंट बॉक्स में मैसेज के रूप में, सोशल मीडिया के वेबसाइट जैसे – फेसबुक इंस्टाग्राम आदि और Forum वेबसाइट जैसे Quora आदि पर भी की जाती है |
- सोशल मीडिया साइट्स पर फेक अकाउंट बनाकर कमेंट करना या फिर फेक लिंक शेयर करना भी स्पैमिंग है|
- ई-मेल पर Spamming सबसे ज्यादा आम हो गया है|
SPAM से कैसे बचे
- कोई भी आसान ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल ना करें|
- आसान ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल करने से SPAM की संभावना अधिक होती है|
- कोई भी ब्लॉग या फोरम जहां लोग SPAM का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं वहां अपनी ईमेल आईडी ना डालें|
- किसी अनचाहे मेल या सोशल मीडिया पर दिए गए अटैचमेंट लिंक पर क्लिक ना करें ऐसा करने से आपके डिवाइस में वायरस आ सकता है|
- ज्यादातर मामलों में स्पैमर और आपके ईमेल ऐड्रेस को जानना चाहते हैं ताकि सेव कर सके|
- जितना संभव हो ईमेल आईडी अपने पास ही रखें और इसका उपयोग केवल काम के उद्देश्य से करें|
- किसी भी वेबसाइट में पोस्ट करते करते समय ईमेल आईडी का इस्तेमाल ना करें|
- विभिन्न प्रकार के मंचों ऑफर व अन्य सार्वजनिक सेवाओं के लिए साइन अप करते समय अपने ईमेल एड्रेस का यूज करने से बचें|
- किसी भी अप्रासंगिक ईमेल में दिए Unsubscribe लिंक पर क्लिक ना करें|
- हो सकता है इस पर स्पैमर कि यह चाल हो इससे स्पैमर आपकी आईडी को वेरीफाई कर लेता है और अधिक SPAM मैसेज या मेल भेजने शुरू कर देता है|
- स्पैम ईमेल को डिलीट करने की जगह रिपोर्ट करें|
- इससे आप Anti-spam प्रोग्राम से इसको जोड़ पाएंगे कि ऐसे ईमेल को SPAM फोल्डर में डाल देता है|
अन्य पढे़ं –
- टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – क्लिक करें