दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Chrome flags setting Not showing mantra and morpho in hindi के बारे में। गुगल क्रोम अपडेशन के बाद ज्यादातर क्रोम ब्राउजर में Mantra और Morpho की बायोमेट्रिक मशीन काम नहीं कर रही है। जिससे कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खास तौर पर ई-मित्र और सीएससी संचालको को। आज हम आपको क्रोम की ऐसी सेटिंग के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपकी यह प्रोब्लम सोल्व हो जाएगी।
मंतरा और मोरफो के लिए गुगल क्रोम की सेटिंग Chrome flags setting Not showing mantra and morpho in hindi
- क्रोम अपडेशन के बाद ज्यादातर ब्राउजर में सपोर्ट नहीं कर रहीं है।
- इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए हमें सबसे पहले क्रोम ब्राउजल को ओपन करना है।
- क्रोम के एड्रेस बार में टाइप करना है Chrome://flags और एण्टर प्रेस कर देना है।
- एण्टर प्रेस करने के बाद flags की सेटिंग ओपन हो जाएगी।
- Flags Meeting के Search Tags में localhost सर्च करना है। यहां एक बात ध्यान रखनी है कि localhost में स्पेस नहीं देना है। जब हम localhost सर्च करेगे तो हमारे सामने सेटिंग आ जाएगी| Allow invalid certificates for resources loaded from localhost और Block insecure private network requests
- Allow invalid certificates for resources loaded from localhost को Enabled और Block insecure private network requests को Disabled कर देना है।
- जब हम सेटिंग चेंज करेंगे तो नीचे Relaunch का ऑप्शन आ जाएगा।
- हमे Relaunch पर क्लिक कर देना है जिससे ब्राउजर री-लॉंच यानि रि-स्टार्ट हो जाएगा|
- यह सेटिंग करने के बाद हम क्रोम ब्राउजर में Mantra और Morpho को यूज कर सकते हैं।
अन्य पढे़ं –
- टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – क्लिक करें