दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं किसी भी सिम के नम्बर कैसे निकालें kisi bhi sim ke number kaise nikale के बारे में। जब भी हम किसी कम्पनी की सिम लेते है तो मोबाइल नम्बर याद न होने के सूरत में हमे रिचार्ज करवाते वक्त दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यह समस्या खास तौर से उन दुकानदारों को आती है जिनके यहां रिचार्ज के लिए कस्टमर तो आते हैं लेकिन उन्हें अपने मोबाइल नम्बर याद नहीं होते। लेकिन जब मोबाइल में बैलेंस नहीं होता तो यह दिक्कत और बढ जाती है। इसी दिक्कत को दूर करने के लिए हम आज आपके साथ जानकारी शेयर करने वाले हैं। kisi bhi sim ke number kaise nikale
- किसी भी कम्पनी के मोबाइल नम्बर हम USSD कोड के द्वारा निकाल सकते हैं।
- किसी भी सिम के नम्बर पता करने से पहले हमें उस सिम की कम्पनी का नाम मालूम होना जरूरी है।
- हर कम्पनी के अलग-अलग कोड दिये गये है आज हम उनके बारे में विस्तार से बात करेंगे।
Jio
- Jio के मोबाइल नम्बर पता करने के लिए हमें 1299 पर कॉल करना होगा।
- 1299 पर कॉल करने के बाद कॉल अपने आप कट जायेगी और मैसेज के द्वारा आपको अपने मोबाइल नम्बर के साथ रिचार्ज की पूरी डिटेल दे दी जाएगी।
- इसके अलावा BAL लिखकर 199 पर सेंड कर सकते हैं।
Airtel
- Airtel के मोबाइल नम्बर पता करने के लिए हमें नीचे लिखे पर कॉल करना होगा।
- *282#
- *121*1#
- *121*9#
- *121*175#
- कॉल करने के बाद मोबाइल की स्क्रीन पर सिम के नम्बर दिखाई देंगे।
VI
- VI के मोबाइल नम्बर पता करने के लिए हमें *199# पर कॉल करना होगा।
- कॉल करने के बाद मोबाइल की स्क्रीन पर सिम के नम्बर दिखाई देंगे।
BSNL
- BSNL भारत सरकार की कम्पनी है।
- BSNL के मोबाइल नम्बर पता करने के लिए हमें *222# पर कॉल करना होगा।
- कॉल करने के बाद मोबाइल की स्क्रीन पर सिम के नम्बर दिखाई देंगे।
अन्य पढे़ं –
- टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – क्लिक करें