how to change upi pin in google pay | गूगल पे के यूपीआई पिन कैसे बदलें

दोस्तों, आज हम बात करने वाले है गूगल पे के यूपीआई पिन बदलने how to change upi pin in google pay के बारे में। कई बार हमें हमारे यूपीआई पिन बदलने पड़ते है।

गूगल पे के यूपीआई पिन कैसे बदलें how to change upi pin in google pay

  • सबसे पहले आपको गूगल पे Google Pay ओपन करना है।
  • सीधे हाथ की तरफ उपर दी Profile Pic पर प्रेस करना है।
  • अब आपको Bank Account पर प्रेस करना है।
  • आपके सामने वो सभी बैंक अकाउण्ट दिखाई देंगे जो आपने अपने गूगल पे में जोड़ रखे हैं।
  • जिस बैंक अकाउण्ट का आप यूपीआई पिन UPI PIN बदलना चाहते हैं उसे प्रेस करना है।
  • अब आपको Forget UPI PIN प्रेस करना है।
  • अब आपसे आपके डेबिट कार्ड की डिटेल पूछी जाएगी।
  • यहां आपको अपने डेबिट कार्ड के आखरी 6 अक्षर और एक्सपायरी डेट महीना और साल डालना है।
  • एक्सपायरी डेट डालने के बाद आपको राइट के बटन को प्रेस कर देना है।
  • Enter 6- Digit Bank OTP – आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
  • मोबाइल में वही सिम होने पर यह ओटीपी अपने आप ले लेगा अगर नहीं लेता है तो आपको ओटीपी डालकर राइट के बटन को प्रेस कर देना है।
  • SET 4- Digit UPI PIN – अब आपसे में नये पिन मांगे जाएगें जिसे डालकर आपको राइट के बटन को प्रेस कर देना है।
  • CONFIRM 4- Digit UPI PIN – अब आपसे आपके नये यूपीआई पिन वापस मांगे जाएगे।
  • यूपीआई पिन वापस डालकर आपको राइट के बटन को प्रेस कर देना है।
  • UPI PIN UPDATED – इस तरह से आप गूगल पे अकाउण्ट में यूपीआई पिन बदल सकते हैं।

Leave a Comment