WhatsApp multiple accounts feature | व्हाट्सएप मल्टीपल अकाउंट फीचर | एक ही व्हाट्सएप में एक से ज्यादा अकाउण्ट कैसे बनाएं?

दोस्तो, आज हम बात करने वाले हैं एक ही व्हाटसएप ऐप में एक से ज्यादा मोबाइल नम्बर द्वारा व्हाट्सएप कैसे यूज WhatsApp multiple accounts feature करें? अभी हाल ही में व्हाट्सएप ने एक नया फीचर लांच किया है जिसमें आप एक ही व्हाट्सएप से एक से ज्यादा मोबाइल नम्बर द्वारा लॉगिन करके व्हाट्सएप यूज कर सकते हैं। पहले जब हमें एक से ज्यादा व्हाट्सएप यूज करना होता था तो हमें दो अलग-अलग व्हाट्सएप ऐप डाउनलोड करनी पड़ती थी एक व्हाट्सएप और दूसरी व्हाट्सएप बिजनेस। इस नये फीचर में आप एक ही व्हाट्सएप ऐप में दो मोबाइल नम्बर से व्हाट्सएप चला सकते हैं।

व्हाट्सएप मल्टीपल अकाउंट फीचर WhatsApp multiple accounts feature

  • आजकल व्हाट्सएप पर्सनल यूज के साथ-साथ बिजनेस के लिए भी बहुत यूज किया जाने लगा है।
  • बिजनेसमैन अपने कस्टमर और क्लाइंट से जुड़े रहने के लिए भी व्हाट्सएप का यूज करते हैं।
  • बिजनेस यूज के ज्यादा होने की वजह से बिजनेस और पर्सनल दोनों व्हाट्सएप चैट मिक्स हो जाते हैं जिससे हमें उन्हें ढूंढने में दिक्कत होती है।
  • ज्यादातर लोग इस दिक्कत बचने के लिए व्हाट्सएप और व्हाट्सएप बिजनेस दोनो यूज करते हैं।
  • व्हाट्सएप के इस नये फीचर से अब ये दिक्कत दूर हो गई है।
  • अब आप एक ही व्हाट्सएप में दो व्हाट्सएप अकाउण्ट बनाकर यूज कर सकते हैं।
  • अब आपको दोनों व्हाट्सएप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
  • एक व्हाट्सएप अकाउण्ट को आप पर्सनल रख सकते हैं और दूसरे व्हाट्सएप अकाउण्ट को बिजनेस यूज के लिए।

Whatsapp channel kaise banaye | वाट्सएप चैनल कैसे बनाये

WhatsApp multiple accounts feature का यूज कैसे करें

  • WhatsApp multiple accounts feature फीचर को यूज करने के लिए आपको मोबाइल ड्यूल सिम का होना चाहिए।
  • WhatsApp multiple accounts feature को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको दायें हाथ की तरफ उपर तीन डॉट पर क्लिक करना है।
  • इससे एक लिस्ट दिखाई देगी वहां आपको Setting पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको प्रोफाइल ने के सामने दायें हाथ ही तरफ एक तीर का निशान दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको नीचे Add Account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Add an Account की विण्डो दिखाई देगी।
  • यहां पर क्लिक करके अपने दूसरे मोबाइल नम्बर डालकर व्हाट्सएप लॉगिन प्रोसेस को पूरा कर लेना है।

Leave a Comment