Cancelled cheque | कैंसिल चैक क्‍या होता है?

दोस्‍तों, आज हम Cancelled cheque के बारे में बात करने वाले हैं। आज के समय में बैंक में लेनदेन का काम तो लगभग सभी का पडता है। जब भी हम खाता खुलवाते हैंं तो हमें चैक बुक दी जाती है। जिससे हम किसी भी व्‍यक्ति को देकर अपने खाते से पेमेंट कर सकते हैं। कई बार हमने कैंसिल चैक के बारे में भी सुना होगा। क्‍या आप जानते हैं कि ये Cancelled cheque आखिर होता क्‍या है?

Cheque क्‍या होता है?

  • सबसे पहले हम चैक के बारे में ही बात करते हैं कि आखिर ये चैक होता क्‍या है?
  • चैक बैंक द्वारा जारी और मान्‍य कागज होता है जिसकी कीमत नोट से कई ज्‍यादा हो सकती है।
  • अगर हम किसी दूसरे व्‍यक्ति कोई रकम देना चाहते हैं तो कैश न देकर चैक देकर ही उसे रकम चुका सकते हैं।
  • चैक से वो रकम हमारे खाते से कटकर उस व्‍यक्ति के खाते में जमा हो जाती है अगर वो व्‍यक्ति चाहे तो बैंक से कैश भी निकाल सकता है।
  • चैक में एक बात बहुत ज्‍यादा मायने रखती है कि किसी को भी हम सेल्‍फ या स्‍वयं का चैक न दें।
  • स्‍वयं या सेल्‍फ का चैक गुम हो जाने की सूरत में जिस व्‍यक्ति को भी ये चैक मिलेगा वो बैंक से जाकर कैश निकाल सकता है।
  • इस वजह से यह बात खास तौर पर ध्‍यान रखनी है कि सेल्‍फ या स्‍वयं का चैक किसी को भी न दें।

Cheque में कौन कौनसी डिटेल होती है?

  • खाताधारक का नाम Account Holder Name
  • बैंक खाता संख्‍या Account Number
  • बैंक शाखा का नाम Bank Branch Name
  • बैंक शाखा का पता Bank Branch Address
  • आई एफ एस सी कोड IFSC Code
  • एम आई सी आर कोड MICR Code

Cancelled cheque क्‍या होता है?

  • कैंसिल चैक का नाम लेते ही हम कन्‍फ्यूजन में आ जाते हैं कि आखिर ये क्‍या बला है।
  • कैंसिल चैक साधारण चैक ही होता है
  • साधारण चैक में दो लाइन खींचकर उनके बीच में Cancel लिख दिया जाता है।

Cancelled cheque कैसे बनाते हैं?

  • अपनी चैक बुक से एक चैक निकालें।
  • निकाले गये चैक पर दो लाइनें एक ही सीध में खींचे।
  • लाइनें इतनी लम्‍बी खींचे की पूरा चैक लाइनों से कवर हो जायें।
  • दोनों लाइनों के बीच में स्‍पष्‍ट शब्‍दाें में Cancel लिख दें।
  • यहां एक बात ध्‍यान रखनी है कि कैंसिल चैक पर कुछ लिखना नहीं है और नही अपने साइन करने हैं।

Cancelled cheque कहां काम आता है?

  • डीमेट अकाउण्‍ट खोलने के लिए।
  • बीमा पॉलिसी में।
  • ऑनलाइन केवाईसी में।
  • ई एम आई भुगतान में।
  • जहां भी खाते से सम्‍बन्धित जानकारी मांगी जाती है।

अन्य पढे़ं –

[table id=65 /]

Leave a Comment