Debit card vs credit card | डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्‍या अन्‍तर है

दोस्‍तों, आज हम डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करने वाले हैंं, साथ ही इन दोनों Debit card vs credit card के अन्‍तर के बारे में। जैसा कि आपको पता होगा कि जब भी हम बैंक में खाता खोलते हैं तो हमें पासबुक, चैकबुक और एटीएम कम डेबिट कार्ड मिलता है। जब आप अपने बैंक खाते को अच्‍छी तरह यूज करता है तो कुछ समय बाद उसे क्रेडिट कार्ड का ऑफर दिया जाता है। कई लोग डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को लेकर बहुत कन्‍फ्यूज रहते हैं।

डेबिट कार्ड

  • डेबिट कार्ड आपके सेविंग बैंक और चालु खाते से जुडा एक कार्ड होता है।
  • डेबिट कार्ड का इस्‍तेमाल हम एटीएम और पीओएस टर्मीनल से पैसे निकालने, अपने खर्चों का भुगतान कर सकते हैं।
  • जब भी हम डेबिट कार्ड का इस्‍तेमाल करते हैं तो बैंक वो राशि आपके सेविंग या चालु खाते से तुरंत काट लेता है।
  • डेबिट कार्ड इश्‍यु के वक्‍त और सालाना इसका चार्ज आपके खाते से काट लिया जाता है।
  • डेबिट कार्ड यूज करने के लिए आपके बैंक खाते में बैलेंस होना जरूरी है।

क्रेडिट कार्ड

  • क्रेडिट कार्ड आपको बैंक के साथ किये गये अच्‍छे लेनदेन एवं व्‍यवहार की वजह से दिया जाता है।
  • क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसमें हमें एक निश्चित लिमिट बैंक द्वारा दी जाती है, जो कि एक तरह के लोन की तरह है।
  • क्रेडिट कार्ड के अन्‍तर्गत हमें जो लिमिट दी जाती है उसे यूज कर सकते हैं।
  • क्रेडिट कार्ड से अपने बिलो का भुगतान कर सकते हैं इसके साथ ही जरूरत पडने पर एटीएम से नकद भी निकाल सकते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड से नकद निकालने से हमेंं बचना चाहिए।
  • हर महीने की एक निश्चित तारीख को क्रेडिट कार्ड का बिल क्रेडिट कार्ड में दिये गये ई मेल पर आता है
  • क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए हमें 15-18 दिन दिये जाते हैं।

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अन्‍तर Debit card vs credit card

बिल

  • हर महीने की एक निश्चित तारीख पर आपको क्रेडिट का बिल मेल से भेजा जाता है लेकिन डेबिट कार्ड में ऐसा कुछ नहीं है डेबिट कार्ड से जो आप पेमेंट करते हैं उसकी डिटेल आपके बैंक खाते के स्‍टेटमेंट में दी होती है।

खर्च की सीमा

  • क्रेडिट कार्ड में खचर् की एक सीमा होती है जो बैंक निर्धारित करता है लेकिन डेबिट कार्ड में खर्चे की सीमा आपके बैंक खाते में उपलब्‍ध राशि पर निर्धारित होती है।

ब्‍याज

  • क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला बैंक निर्धारित समय पर बिल का भुगतान नहीं होने पर बैंक ब्‍याज लगाता है लेकिन डेबिट कार्ड के साथ ऐसा नहीं है।

एटीएम निकासी

  • क्रेडिट कार्ड से नकद निकालने पर निकासी फीस और ब्‍याज लगता है लेकिन डेबिट कार्ड से नकद निकालने पर फीस नहीं देनी होती।

अन्य पढे़ं –

[table id=65 /]

Leave a Comment